ऑस्ट्रलिया के इस दिगज्ज ने भारत को लेकर तगड़ी भविष्यवाणी कर दी है जानिये आप भी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रलिया के डेविड वार्मर की जबरदस्त तारीफ की।

और कहा की बुमराह भारत को विश्वकप की ट्रॉफ़ी दिलवा सकते है वही डेविड वार्मर भी ऑस्ट्रिलया को विजेता बन सकते है।

क्लार्क ने भिवषयवाणी करते हुए कहा की बूमराह नयी गेंद से स्विंग और सिम दोनों प्राप्त करते हैं, डेथ ओवर्स में वह अपनी तूफानी रफ्तार से बल्लेबाजी को परेशान करते हैं ,वह एक सौ पचास किलोमीटर की स्पीड से डालते हैं और शानदार यॉर्कर करने का हुनर है और वह रिवर्सिंग भी आसानी से प्राप्त करते हैं।

इनके जैसा बॉलर हर टीम चाहती है हर टीम का कप्तान चाहता है की उनके पास बुमराह जैसा बालेर हो जो जरुरत पड़ने पर विकेट निकालकर तोहफे में दे ये डेथ ओवर के किंग है।

वही डेविड वार्नर के बारे में क्लार्क ने बताया कि बुमराह को डेविड वार्नर से जबरदस्त चुनौती मिलने के आसार हैं क्योंकि वार्नर फिलहाल छह मैचों में 447 रन बना चुके, अगर आस्ट्रेलिया वर्ल्डकप जीता तो डेविड वार्नर के सबसे ज्यादा रन रहने वाले हैं। "
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2YdLDeg
0 comments: