स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंक में काला धन रखने वाले भारतीय खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सुचना साझा करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
इसी सिलसिले में स्विट्जरलैंड सरकार ने पोतलूरी राजा मोहन राव का नाम जारी किया है इस पहले स्विटजैंड सरकार ने पिछले महीने 14 काला धन रखने वाले भारतीयों के नाम की लिस्ट जारी की थी।
नियम के तहत इस तरह का नोटिस उन्हें उनके खाते के बारे में सरकार को जानकारी देने के खिलाफ अपील करने का एक अंतिम मौका देने के लिए जारी किये जाते है स्विट्जरलैंड के अधिकारियो के अनुसार आने वाले दिनों में इस तरह के और भी नोटिस जारी किये जा सकते है भारत की मोदी सरकार ने स्विस बैंको में काला धन रखने वालो भारतीयों की लिस्ट स्विट्जरलैंड सरकार से मांगी है।
'पोतलूरी राजा मोहन राव' को यह नोटिस 28 मई को जारी किया था और अपील करने का समय 10 दिन दिया गयाआपको बात दे की पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का नाम भी इस लिस्ट में आ चूका है स्विट्ज़रलैंड के संघीय टैक्स विभाग के नोटिस में राव के बारे में जानकारी जन्म दिन 15 जुलाई 1951 और नाम पता के अलावा अन्य जानकारी नही दी है।
हालांकि अधिकारियों के अनुसार राव दक्षिण भारत में कई तरह के कारोबार में शामिल स्विट्ज़रलैंड उसके बैंकों के खातेधारकों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए जाना जाता है लेकिन टेक्स चोरी के मामले में अब विश्व स्तरीय समझौते के बाद अब ऐसा नहीं है खाताधारकों की सूचनाओं को साझा करने के लिए स्विट्जरलैंड सरकार का भारत सरकार के साथ समझौता हुआ है।
राव से पहले जिन 14 भारतीयों के नाम स्विट्जरलैंड सरकार ने नोटिस जारी किया था उनमे से केवल दो का नाम पूरा बताया गया था जोकि 1949 में पैदा हुए कृष्ण भगवान रामचंद और सितम्बर 1972 में पैदा हुए कल्पेश हर्षद किनारीवाला शामिल हैं।
अन्य नामों के बारे में सिर्फ नाम के पहले अक्षर और जन्म की तारीख का खुलासा किया गया है। जोकि इस प्रकार है। एएसबीके, नौ जुलाई 1944 को पैदा हुए एबीकेआई, दो नवंबर 1983 को पैदा हुई श्रीमती पीएएस, 22 नवंबर 1973 को पैदा हुई श्रीमती आरएएस, 27 नवंबर 1944 को पैदा हुए एपीएस, 14 अगस्त 1949 को पैदा हुई श्रीमती एडीएस, 20 मई 1935 को पैदा हुए एमएलए, 21 फरवरी 1968 को पैदा हुए एनएमए और 27 जून 1973 को पैदा हुए एमएमए शामिल हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2XySrD4
0 comments: