सयुंक्त अरब अमीरात में शनिवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हुयी वहां पर शनिवार को छ वर्षीय भारतीय लड़का नींद के चलते बस में छूट गया और बाद में वह मृत मिला।
एक रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद फरहान फैसल केरल का रहने वाला था और अल क्वोज़ में इस्लामिक सेंटर का छात्र था स्कुल बस में सवार होने के बाद उसे नींद आ गयी सुबह 8 बजे सभी स्कुल के बच्चे बस से बहार आ गए।
लेकिन वह लड़का सोये रहने की वजह से बस में ही छूट गया दुबई पुलिस ने बताया की उन्हेइस घटना की सुचना दोपहर 3 बजे मिली इस संबंध में एक पुलिस अधिकरी ने बताया की इस बच्चे के बारे में तब पता चला जब चालक छात्रों को वापस ले जाने के लिए बस में पहुंचा।
लड़के के माता पिता दुबई में रहते है और परिवार करमा में रहता है रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के पिता के दुबई और केरल में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान है प्रारंभिक जांच के बाद शाम लगभग छह बजे शव पोस्टमॉर्टम के लिए फॉरेंसिक विभाग भेज दिया गया।
अधिकारी ने कहा है की कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा संयुक्त अरब अमीरात में इस तरह के मामले पहले भी हो चुके हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2FhKyuG
0 comments: