'पबजी' मोबाईल और इसके वर्जन 'गेम फॉर पीस' के कारण चीन के इंटरनेट पॉवरहाउस टेनसेंट का राजस्व मई में एक दिन का 48 लाख डॉलर हो गया है।
इसके साथ ही ये दुनिया का सबसे अधिक कमाई करने वाला एप बन गया है मोबइल एप इंटेलीजेंस कंपनी सेंसर टॉवर की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है अनुमान के मुताबिक दोनों वर्जन मिलकर मई में कुल 14.6 करोड़ डॉलर की कमाई की, जो अप्रैल के महीने में हुयी 65 करोड़ की कमाई की तुलना में 126 फीसदी ज्यादा है।
इससे पहले अप्रैल में अब तक की सबसे अधिक कमाई हुयी थी पबजी मोबाइल गेम फॉर पीस से मई में हुए कुल राजस्व में से लगभग 10.1 करोड़ डॉलर का राजस्व एप्पल के स्टोर से प्राप्त हुआ जबकि गूगल के प्लेट फॉर्म से कुल4.53 करोड़ डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ।
सेंसर टावर के मोबाइल इनसाइट्स के प्रमुख रैंडी नेल्सन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि पबजी मोबाइल के दोनों वर्शन से होने वाली कमाई को एक साथ मिलाने से यह दूसरे स्थान पर रहने वाली गेम ऑनर ऑफ किंग्स से 17 फीसदी अधिक है जिसने करीब 12.5 करोड़ डॉलर की कमाई की ये गेम भी टेनसेंट का ही है।
नेल्शन ने लिखा है की एपस्टोर और गूगल प्ले यूजर्स ने पिछले महीने पबजी के दोनों मोबइल संस्करणों पर औसतन 48 लाख डॉलर रोजना खर्च किए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2XB41xA
0 comments: