एयरफोर्स में नौकरी के इच्छुक युवाओ के लिए तगड़ा मौका है पीएपी ग्राउंड में 8 से 10 अगस्त तक वाली वायु सेना भर्ती होगी।
प्रशाशन ने इसकी पूरी तेयारिया कर ली है कार्यकारी डी सी कुलवंत सिंह ने बताया कि यह भर्ती जालंधर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, पठानकोट, रूपनगर, मोगा, लुधियाना, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, बठिंडा और कपूरथला के युवाओं के लिए करवाई जा रही है।
उनका जन्म 19 जुलाई 1999 से एक जुलाई 2003 के बीच होना चाइये 50 फीसदी अंको के साथ बारहवीं पास व अंग्रेजी में भी 50 फीसदी अंक होना जरूरी है जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट, एसबीएस नगर, रूपनगर व मोगा जिले के युवाओं की शारीरिक फिटनेस व लिखित टेस्ट पांच अगस्त को होगा।
वहीं, लुधियाना, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, बठिंडा और कपूरथला जिलों के युवाओं का टेस्ट सात अगस्त को होगा।
ये भर्ती रैली ग्रुप वाई यानि ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन और आईएफ पुलिस के लिए करवाई जा रही है युवा इन जिलों का निवासी होना चाहिए भर्ती के दिन बारहवीं का सर्टिफिकेट चार-चार फोटो कॉपी व दस फोटो लेकर आना होगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZnFKfd
0 comments: