टिक -टोक वीडियो से मिला तीन साल से लापता व्यक्ति ,पुलिस भी हो गयी थी निराश ,यहाँ जाने आखिर क्या है माजरा

तमिलनाडु में एक चौंकाने वाला वाकया हुआ है इसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चो को छोड़कर दो साल पहले लापता हो गया था अलग अलग जगहों पर ढूंढने पर भी नहीं मिला था अब टिक टोक वीडियो ने उसका पता बता दिया। 


दरअसल एक महला ने अपने पति सुरेश के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई रही तीन साल बाद अब जाकर उसे पति के बारे में पता चला जब एक रिश्तेदार ने उसे टिक टोक वीडियो में देख लिया खबरों की माने तो सुरेश 2016 में पत्नी जया प्रदा और दो बच्चो को छोड़कर घर से चला गया था अलग अलग जगहों पर ढूंढने और रिश्तेदारों से पूछने पर भी नहीं मिला तो उसकी पत्नी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। 


इस मामले में पुलिस के हाथ भी कोई सुराग नहीं लगा  लेकिन जया प्रदा के ए‍क रिश्‍तेदार ने TikTok पर कुछ ऐसा देखा कि सभी के कान खड़े हो गए रिश्तेदार को टिक-टोक वीडियो में एक आदमी दिखा जिसकी शक्ल सुरेश से मिलती जुलती थी। 


जब जया प्रदा ने इस बात की पुष्टि कर दी की वह उसका पति ही है तब विल्‍लूपुरम पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई। 


फिर क्‍या था पुलिस उसका पता लगाने में कामयाब रही खबरों के मुताबिक, सुरेश कुछ बातों से नाराज था इसलिए वह घर छोड़कर चला गया था वह होसुर में एक ट्रेक्टर कंपनी में मेकेनिक का काम करता था। 


और उसके किसी ट्रांसजेंडर महिला के साथ रिश्‍ते थे एक अधिकारी के मुताबिक, "TikTok वीडियो में उसके साथ वो ट्रांसजेंडर महिला भी थी और हमने विल्‍लूपुरम के ट्रांसजेंडर संगठन के जरिए उन्‍हें ढूंढ निकाला खबरों की मानें तो पुलिस ने जया प्रदा और सुरेश को समझा-बुझा कर घर भेज दिया है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RQrNnf

0 comments: