आजकल लाखों लोग ऑन लाइन बैंकिंग के जरिए लाखों रूपये का लेन दें करते है जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ा है वैसे खतरा भी बढ़ा है।
ऑनलाइन बैंकिंग की समस्याए भी आजकल काफी होने लगी हैकर्स लोगो के बैंक अकाउंट को हैक करके लाखों रूपये की चपत लगा देते है हैकर्स आपके बैंक की निजी डिटेल और सिक्योरिटी डिटेल्स चुरा कर इस काम को अंजाम देते है लेकिन अगर आप कुछ बातो का ध्यान रखे तो आप इन खतरों से बच सकते है।
1 ऑनलाइन स्कीम का सबसे बड़ा कारण है ओपन वाईफाई नेटवर्क हैकर्स यूजर्स और ओपन वाईफाई के बीच में काम करता है अगर आप भी किसी की फ्री की वाईफाई इस्तेमाल करते है हैकर्स की नजर में आ सकते है हैकर्स आपकी डिवाइस में मालवेयर को इंस्टॉल कर देते हैं जिससे जानकारी आसानी से चुराई जा सकती है।
2 अपने कम्प्यूटर की फिशिंग, मालवेयर और अन्य सिक्योरिटी परेशानियों से बचने के लिए आपको हमेशा ओरिजिनल एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना चाहिए एंटी-वायरस किसी भी डिवाइस में से स्पाईवेयर को डिटेक्ट करने और रीमूव करने का काम करता है जो आपके निजी और संवेदनशील डाटा चुराने का काम करते हैं।
3 यूजर्स को हमेशा अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए इसे उनका अकाउंट सेफ रहता है साथ ही जरूरी जानकारिया भी सेफ रहती है अपने पासवर्ड संबंधित जानकारी को हमेशा खुद तक ही सिमित रखे किसी को भी ना बताये।
4 अगर अपने अभी तक मोबाइल नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब नहीं किया है तो अब कर लें जब भी आपके अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन होता है तो आपको नोटिफिकेशन रिसीव होगी अगर अपने वो ट्रांजेक्शन नहीं की है तो आप इसके लिए रिपोर्ट दर्ज करवा सकते है सिर्फ ट्रांसजेक्शन ही नहीं बल्कि आपके अकाउंट में कितने बार गलत पासवर्ड डालकर लॉगइन किया गया है इसका भी जानकारी दी जाएगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/329fmaM
0 comments: