घर की खूबसूरती बढ़ाने वाले ये खूबसूरत फूल है इन बीमारियों का रामबाण इलाज

घर की खूबसूरती बढ़ाने में फूलो का बहुत बड़ा योगदान होता है लेकिन क्या आप जानते है इन फूलो में कुछ औषधीय गुण भी होते है। 

 

फूलो में कई प्रजातिया होती है और इनमे कई औषधीय गुणों का खजाना होता है फोड़े फुंसी से लेके स्किन की बीमारियों में इनके रस बेहद काम आते है आज हम आपको गेंदे, गुलाब और कमल के औषधिय गुणों के बारे में जानें। 


गुलाब का फूल स्कर्वी के उपचार और गुर्दे से जुडी ससमस्याओ के लिए काफी करगर साबित होता है गुलाब का फूल विटामिन सी की कमी को पूरा करता है इस आपकी किसी भी रूप में ले ये आपके शरीर को डिटॉक्स करता है। 


गुलाब की पंखुड़ियों पीस कर पीया जाये तो या फिर शरीर पर लगा ली जाये तो गर्मी के कारन हो रहे सर दर्द और बुखार को ठीक किया जा सकता है। 


गेंदे का फूल एक एंटीसेप्टिक दवाई के रूप में काम करता है ये घाव भरने में कारगर होता है अगर फोड़े फुंसी हो जाये तो गेंदे की पत्तियों को पीसकर लगा सकते है। 


एग्जिमा, दाग-धब्बे के साथ ही अगर आग से जल जाएं तो आप इस पर गेंदे और तुलसी की पत्तियों को पीस कर लगाएं लगातार लगाने से ये समस्याएं दूर हो जाएंगी। 


कमल की पत्तियों को पीस के इसका रस पीने से शरीर की चर्बी कम होने लगती है कमल की पत्तियों को जली हुयी स्किन पर लगाने से उसकी जलन कम होती है साथ ही निशान भी खत्म हो जाता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MrtWG5

0 comments: