प्राचीन समय में रानियाँ महारानी प्राकृतिक चीजों का उपयोग करके अपने सौंदर्य को बढ़ाया करती थी उस से ब्यूटी पार्लर तो होते नहीं थे।
इसलिए उस समय महारानियाँ खुद को प्राकृतिक घरेलू नुस्खों का ही इस्तेमाल करती थी जैसे की गुलाब जल से नहाना और फलों का फेस मास्क लगाना क्योंकि इन सारी चीजों में पोषक तत्व की अधिकता होती है इनमे केमिकल्स भी नहीं होता है आज हम आपको मशहूर रानियों के बारे और उनकी खूबसूरती को बरकरार रखने के घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है।
1 प्रिंसेस डायना:डायना एवाकोड़ा का फेसपेक लगाती थी इसके आलावा डायना एक विशेष प्रकार का परफ्यूम लगाना ज्यादा पसंद करती थी जो गुलाब और जेस्मिन से बना होता था उसकी महक से वो खुद को पुरे दिन फ्रेश महसूस करती थी एवाकोड़ा चेहरे से सारे निशान मिटा देता है।
2 नूरजहाँ :नूरजहाँ गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल नहाने के लिए करती थी वो नहाने से पहले अपने बाथटब में पंखुड़ियों को भिगोकर रखती थी इस नुश्खे से वो खुद को खूबसूरत बनाये रखती थी।
3 क्वीन ग्रैस कैली:ग्रेस केलि गाजर और अखरोट का सेवन रोजाना करती थी गाजर और अखरोट में एंटी एजिंग तत्व पाए जाते है इन्हे खाकर वजन भी कंट्रोल में किया जा सकता है।
4 क्वीन मेरी एन्टोनेट :क्वीन मेरी अपनी स्किन के रूखेपन को हटाने के लिए बियर के साथ मिल्क पाउडर, एग व्हाइट और नींबू के रस को मिलाकर लगाया करती थी इससे उनके चेहरे को लम्बे समय तक मिलने वाली ग्लो मिला करती थी
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PLdLWH
0 comments: