ज्यादा एंटोबायॉटिक्स का सेवन कर रहा है आपके शरीर के इस हिस्से को खराब ,अध्ययन मेँ हुआ खुलासा

एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल कई लोग बहुत ज्यादा करते है लेकिन इनका अधिक सेवन आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को नुकशान पहुंचाता है। 


 जरूरत से ज्यादा एंटीबायोटिक्स दवाइया खाने से प्रतिरोधी कोशिकाओं को दरुस्त रखने और संक्रमणो को दूर रखने वाले शरीर के अच्छे विष्णु को मार सकता है वैज्ञानिको ने आगाह किया है की इन दवाओं का अत्यधिक उपयोग शरीर के लिए कुछ अच्छा करने के बजाय उसे नुकशान पहुंचा सकता है। 


 इस अध्य्यन मेँ पता गया की शरीर की नेचरल इम्युनिटी से लड़ने और अवांछित जलन एवं सूजन को कम करने मेँ प्रभावी है तथा  एंटीबायोटिक्स ऐसी प्राकृतिक क्षमताओं को रोक सकते हैं अमेरिका की ‘केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी’ के अनुसंधानकर्ताओं ने “शरीर में रहने वाले” विषाणु, उनके फैटी एसिड और श्वेत रक्त कणिकाओं के कुछ प्रकारो का विशलेषण किया जो मुँह के संक्रमण से लड़ने मेँ सक्षम होते है। 


 केस वेस्टर्न में सहायक प्राध्यापक एवं प्रमुख अनुसंधानकर्ता पुष्पा पंडियान ने कहा, “हमने यह जानने के लिए प्रयोग किया अगर किसी फंगल संक्रमण से लड़ने के लिए हमारे पास विषाणु नहीं होगा तो क्या होगा.” इन अनुसंधानकर्ताओं में भारतीय मूल के वैज्ञानिक नटराजन भास्करन और शिवानी बुटाला शामिल थी। 


उन्होंने बताया की जानलेवा संक्रमणो को ठीक करने के लिए अब भी एंटीबायोटिक्स की जरूरत पड़ती है उन्होंने कहा की हमारे शरीर मेँ प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता है और उसे हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए एंटीबायोटिक्स के बेवजह अत्याधिक प्रयोग से कोई लाभ नहीं होता। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KLSTtD

Related Posts:

0 comments: