लोग तनाव भरी जिंदगी से मुक्ति पाने के लिए खूबसूरत जगहों पर घूमना पसंद करते है लेकिन कई बार जगहों के बारे मेँ जानकारी न होने की वजह से गलत जगह का चुनाव कर लेते है।
अगर आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे है तो हम आपको आज सपनो से भी सुंदर शहर के बारे मेँ बताते है ये जगह है इंडोनेशिया का बाली द्वीप ये एशिया की सबसे खूबसूरत द्वीपों मेँ से एक है यहाँ हर साल लाखो की संख्या मेँ पर्यटक आते है बाली जावा के पूर्व मेँ स्थित है यहाँ की राजधानी देनपसार है यह द्वीप कला और संस्कृति का प्रमुख केंद्र माना जाता है।
इंडोनेशिया को मुस्लिम आबादी ज्यादा है इसके बावजूद बाली मेँ हिन्दू काफी संख्या मेँ है इन लोगो का लिबास स्थानीय है लेकिन इनके नाम संस्कृत शब्दों पर आधारित हैं, जैसे- कर्ण, इरावती आदि यहां बहुत-सी हिंदू महिलाएं माथे पर तिलक भी लगाती हैं, जिससे वे खुद को अलग दिखा सकें।
बाली मेँ कई हिन्दू मंदिर है यहाँ का नीला समंदर आपका मन मोह लेगा धार्मिक त्योहारों के दौरान बाली के लोग मूर्तियों को कपड़े पहनाते हैं और मंदिरों में मूर्तियों के ऊपर छाते भी लगाए जाते हैं यहां के लोग मृदुभाषी, मित्रतापूर्ण और धार्मिक हैं बाली को प्राचीन मंदिरों के लिए ‘सहस्त्र मंदिरों का द्वीप’ भी कहा जाता नील समंदर के किनारे पर स्थित उलुवत मंदिर पर्यटकों को आकर्षित करता है।
वहाँ के लोगो के मुताबिक 11 वि शताब्दी में निर्मित यह मंदिर बाली के उन नौ दिशात्मक मंदिरों में से एक है, जिन्हें बाली को बुरी आत्माओं से बचाने के लिए बनाया गया था मंदिर परिसर में एक खुले रंगमंच जैसी संरचना भी है, जहां शाम को हिंदू पौराणिक नाटकों का मंचन होता है अगर आप कही घूमने की सोच रहे है बाली जरूर आये।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KZ9Xvi
0 comments: