भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी वीरेंद्र सेहवाग ने अनिल कुंबले को मुख्य चयनकत्र्ता बनाने की सिफारिश की है।
सेहवाग ने कहा की पूर्व कप्तान की खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने की खुभी उन्हें मुख्य चयनकर्ता का प्रबल दावेदार बनाती है सेहवाग ने इसके साथ ही इस काम के लिए पैसे बढ़ाने की भी बात कही एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली मौजूदा चयन समिति के पास कुल मिलाकर 13 टेस्ट मैचों का अनुभव है सहवाग ने यहां नए मोबाइल ऐप 'द सिलेक्टर्स' अनावरण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा की 'मुझे लगता है कि कुंबले मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए बिलकुल सही उम्मीदवार होंगे वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बतौर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे लोगों से बात की है और कोच के रूप में युवाओं से उनका संवाद रहा है जब मेने वापसी की थी तो कप्तान कुंबले मेरे कमरे मेँ आये थे और कहा तुम अगली दो सीरीज तक टीम से नहीं निकाले जाओगे।
खिलाडी को इसी तरह के भरोसे की जरूरत है उन्होंने साथ मेँ ये भी कहा की मुझे नहीं लगता की कुंबले इस काम के लिए राजी होंगे क्योंकि मुख्य चयनकर्ता को एक करोड़ रुपये साल का भुगतान किया जाता है।
उन्होंने कहा, 'बीसीसीआइ को यह रकम बढ़ानी चाहिए इसके बाद कई खियलडै इस काम के लिए राजी होंगे उनसे जब पूछा गया की क्या वो चयनकर्ता की नौकरी करेंगे तो उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा पाबंदियां पसंद नहीं हैं उन्होंने कहा, 'मैं कॉलम लिखता हूं, टीवी पर आता हूं और चयनकर्ता बनने का अर्थ है कई पाबंदियां मुझे नहीं लगता की मेँ पाबंदियों मेँ काम कर सकता हूँ।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30kZLUa
0 comments: