सालो पुराने इस मंदिर में मूर्तियों करती इंसानो की तरह बात ,तांत्रिक के वंशज करते है पूजा

भारत में कई रहश्यमयी मंदिर है जिनके रहश्य इंसान की समझ से परे है इन मंदिरो के रहस्यों की गुत्थी तो वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए। 


ऐसे ही आज हम आपको 400 साल पुराने मंदिर के बारे में बताते है जिसमे आये दिन कुछ ना कुछ चमत्कार देखने को मिलते है ये मंदिर है बिहार के बक्सर जिले में स्थित राज राजेश्वरी त्रिपुर सूंदर मंदिर ये मंदिर तंत्र साधना के लिए प्रसिद्ध है यहाँ हर साधक की मनोकामना पूरी होती है इस  मंदिर में रोज कुछ ना कुछ ऐसी घटनाये होती है जो इंसान के समझ से परे है। 


इस मंदिर की स्थापना एक तांत्रिक भवानी मिश्र ने की थी और उसी तांत्रिक के वंशज इस मंदिर के पुजारी है इस मंदिर में रोज मूर्तियों के आपस में बात करने की आवाजे आती है हालाँकि पहले लोग इसे वहन समझते थे लेकिन जब वैज्ञानिको ने रिसर्च किया तब इस घटना पर विश्वास होने लगा वैज्ञानिकों की एक टीम ने रिसर्च करने के बाद कहा कि यह आवाज किसी व्यक्ति से नहीं आती है। 


उनका मानना है कि यहां कुछ तो अजीब घटित होता है जिसके कारण यह आवाजें सुनाई देती हैं वैज्ञानिको की माने तो इस मंदिर की बनावट ही कुछ ऐसी है जिसकी वजह से सूक्ष्म शब्द यहाँ भर्मण करते रहते है दिन में जो लोग बाटे करते है वो यहाँ पर रात को गूंजती है लेकिन ये केवल उनका अनुमान  है यहाँ के लोगो का मानना है की  तांत्रिक शक्तियों के कारण यहां की देवियां जागृत हैं। 


इस मंदिर में प्रधान देवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी की प्रतिमा के अलावा बगलामुखी माता, तारा माता, दत्तात्रेय भैरव, बटुक भैरव, अन्नपूर्णा भैरव, काल भैरव व मातंगी भैरव की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं देवी देवताओं की इन विशेष प्रतिमाओं के साथ काली, त्रिपुर भैरवी, धुमावती, तारा, छिन्नमस्ता, षोडशी, मातंगी, कमला, उग्र तारा, भुवनेश्वरी आदि दस महाविद्याओं की भी मूर्तियां यहां विराजमान हैं। 


 इसी वजह से तांत्रिको को इस मंदिर में विशेष रूचि है यहाँ के लोगो का मानना है की यहाँ की मूर्तियाँ आपसे में बाते करती है और मंदिर के इस अनसुलझे रहस्य के आगे वैज्ञानिक भी नतमस्तक हो गए हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UjznYz

0 comments: