बच्चे को काजल लगाना सही है या गलत ,यहाँ जाने डॉक्टर्स की राय

भारत की पुरानी परम्परा के अनुसार बच्चो को काजल लगाना बहुत आवश्यक माना जाता है यहाँ पर कई माता पिता अपने बच्चो को खूबसूरत दीखाने के लिए आँखों में काजल  लगाते है। 


बच्चो को काजल लगाने से उनकी आंखे बड़ी बड़ी  नजर आती है बड़े बुजुर्ग बच्चो को काजला लगाना सही मानते है काजल तेल या घी के जलने से निकिल राख को इकट्ठा करके उसे काजल के तोर पर प्रयोग किया जाता है। 


पुराने समय से ये विश्वास चला आ रहा है की बच्चो की आंख में काजल डालने से बच्चे की आँखों की रौशनी सही होती है लेकिन हम आपको बता दे की ऐसा कोई साइंटिफिक अध्ययन नहीं है जो इस बात का समर्थन करे कई लोगो का मानना है की बच्चो की आँखों में काजल लगाने से सूर्य की नकारात्मक किरणों और बच्चे को बुरी नजर से बचाया जा सकता है। 


लेकिन डॉक्टर इस बात से सहमत नहीं है दरसल काजल में लीड मौजूद होता है जिसकी वजह से इचिंग और जलन की समस्या हो सकती है  और कई बात इसे इंफेक्शन भी हो सकता है मार्किट में मिलने वाला काजल में लीड की मात्रा काफी अधिक होती है और ये ऐसा मेटल है जिसे आपके बच्चे के आसपास भी नहीं रखना चाहिए। 


कई पेरेंट्स बच्चे के लिए घर में तैयार काजल का इस्तेमाल करने पर जोर देते है लेकिन  कोई भी साइंटिफिक स्टडी इसका समर्थन नहीं करती है ये बात समझनी बहुत जरूरी है कि यदि काजल घर पर ही तैयार किया गया है तब भी उसमें कार्बन मौजूद होता है अगर बच्चे को काजल लगते समय आपके हाथ साफ नहीं है तो बच्चे की आंख में संक्रमण भी हो सकता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MGjPwa

Related Posts:

0 comments: