राखी के दिन इस समय में बांधे भाई को राखी ,टल जाएगी सारी मुसीबते

15 अगस्त को राखी का त्यौहार मनाया जायेगा ये पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। 


सावन में इसे मनाए जाने की वजह से श्रावणी या सलूनो भी कहते है रक्षा का अर्थ सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य होता है रक्षाबंधन के दिन अपने भाई की कलाई पर राखी या रक्षासूत्र बांधती है बदले में वह  अपने भाई से जीवनभर अपनी रक्षा करने का वादा लेती है। 


 इस बार राखी पर कोई भद्रकाल नहीं पड़ रहा है इसलिए इसे कभी भी शुभ महूर्त में मनाया जा सकता है राखी का महूर्त 15 अगस्त प्रातः 05 बजकर 50 मिनट से सायंकाल 6 बजे तक। 


राखी बांधते वक्त इन मंत्रो का जाप करे: येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल। 


राखी बांधने की विधि :सबसे पहले पूजा की थाल तैयार कर लें। इस थाल में रोली, मिठाई, पान का पत्ता, कुमकुम,रक्षा सूत्र, अक्षत, पीला सरसों , दीपक और राखी रख लें फिर भाई को तिलक लगाए और उसके दाहिने हाथ में राखी बांधे इसके बाद भाई की आरती उतारे। 


 इस दौरान दीप जरूर जलाये फिर भाई को मिठाई खिलाये। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31sfbGd

Related Posts:

0 comments: