अफ्रीका के जंगलो का उड़ने वाला सांप देखा गया इस जगह पर ,बिना पंख के उड़कर करता है शिकार

सांप की हर प्रजाति को जहरीली ही मानी जाती है भारत में ज्यादातर रेंगने वाले सांप ही देखे गए है। 



लेकिन हाल ही में ओड़िसा के भुवनेश्वर में उड़ने वाला सांप देखा गया है ये एक शख्स के पास था जो पैसे कमाने के लिए इसका इस्तेमाल करता है वो लोगो को देखकर पैसे मांगता था।



 वन विभाग को इस बात का पता चला तो उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ने का फैसला लिया है भुवनेश्वर के वन विभाग के अधिकारी ने बताया सांप को पास रखना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध है हम जाँच कर रहे और जंगल में सांप को छोड़ देंगे।



 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसार, जंगली जानवरों के कब्जे, व्यापार और वाणिज्य से संबंधित अपराध करने पर लंबी सजा और भारी जुर्माना लगता है।



 दक्षिण -पूर्व एशिया में उड़ने वाले सांप पाए जाते है ये सांप काफी विषैले होते है इस सांप के नुकीले दांत इंसानो के लिए हानिकारक होते है  वे छिपकली, कृन्तकों, मेंढकों, पक्षियों और चमगादड़ों का शिकार करते हैं।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Zh6K3m

0 comments: