OMG :पारले जी बिस्किट में काम करने वाले इतने कर्मचारियों की नौकरियों पर गिर सकती है गाज ,यहाँ जाने क्या है पूरी बात

पारले जी बिस्कुट आज हर किसी की पसंद बना हुआ है लेकिन अब इसे बनाने वाली कंपनी पारले प्रोडक्ट भी सुस्त डिमांड से जूझ रही है। 


मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिक्री में सुस्ती होने के कारण पारले प्रोडक्ट्स 8,000-10,000 लोगों की छंटनी कर सकती है एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार कंपनी ने 100 रूपये प्रति किलो या उससे कम कीमत वाले बिस्किट पर जीएसटी घटाने की मांग  की है। 


 अगर सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो  हमें अपनी फैक्टरियों में काम करने वाले 8,000-10,000 लोगों को निकालना पड़ सकता है, क्योंकि सेल्स घटने से कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है हालांकि, पारले जी बिस्किट आमतौर पर 5 रुपये या कम के पैक में बिकते हैं। 


 आपकी जानकारी के लिए बता दे की पारले प्रोडक्ट्स की सेल  10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है कम्पनी के 10 प्लांट है जिनमे एक लाख से जायदा लोग काम करते है साथ कम्पनी 125 थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी ऑपरेट करती हैं कम्पनी का सेल्स का आधा हिस्सा ग्रामीण बाजार से आता है। 


मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि GST लागू होने से पहले 100 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले बिस्किट पर 12 फीसदी टैक्स लगता था इसलिए कम्पनी उम्मीद लगा रहा है की टेक्स की दर्रे 5 फीसदी तक आ सकती है लेकिन सरकार ने जब से जीएसटी लागु की है सभी बिस्किटों को 18 फीसदी स्लैब में डाला गया ऐसे में कम्पनियो की लागत बढ़ गयी है। 


लिहाजा दाम बढ़ाना ही एक मात्र साधन रह गया है इससे कम्पनी की बिक्री पर नेगेटिव असर पड़ा है पारले को भी इस दौरान 5 फीसदी दाम बढ़ाने पड़े है लेकिन इससे सेल्स घट रही है आपको बता दें कि पिछले महीने मार्केट रिसर्च कंपनी नीलसन ने देश के FMCG सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की इसमें उन्होंने इस साल के लिए ग्रोथ का अनुमान घटाकर 9-10 फीसदी कर दिया है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KN5FIp

0 comments: