सांप के काटने पर पति ने अन्धविश्वास के चक्कर में कर दिया ये पत्नी के साथ ये काम ,फिर जो हुआ उससे देखके रूह काँप जाएगी आपकी

भारत में अधिकतर लोग अन्धविश्वास के चक्कर में कई लोगो की जान गंवा देते है। 


लेकिन फिर भी सालो से लोग इन ढकोसलो का पालन करते आ रहे है ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में सामने आया 35 वर्षीय देवेंद्री घर के बाहर लकड़ी लेने गयी थी। 


तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया देवेंद्री फौरन भागकर घर गई और सांप काटने की बात बताई ऐसी हालत में उसे सीधे हॉस्पिटल ले जाना चाहिए था मगर पति ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय घर पर ही संपेरे को बुलाया संपेरे के कहने पर महिला को गाय के गोबर से ढक दिया। 


बीच गली में उसका पूरा शरीर गोबर ढका गया आस-पास के लोग भी मूक दर्शक बनकर तमाशा देखते रहे संक्रमण और शरीर में जहर फैल जाने से महिला की मौत हो गयी अन्धविश्वास के चक्कर में परिवार ने अपने घर के सदस्य को खो दिया। 


मगर घटना ने लोगो को अहम सबक भी दिया की किसी की बात पर आँख बंद करके भरोसा करने की जगह सूझ-बूझ से काम लेने में ही भलाई है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Upx1rb

0 comments: