आजकल एक तरफ जहॉ मिशन चंद्रयान 2 की चर्चाये हो रही है वही दूसरी तरफ एक शख्स जो अंतरिक्ष यात्री बनकर चर्चा में बना हुआ है।
दरअसल बेंगलूर की सड़को पर आधी रत को एक अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा में सड़को पर घूमता दिखा ये चाँद की उबड़ खाबड़ सतह पर उतरा कोई अंतरिक्ष यात्री नहीं था बल्कि बेंगलूर के म्याग्दी रोड पर अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा में एक कलाकार था बादल ननजुंद स्वामी ने यह मून वॉक इसलिए किया ताकि लोगों को बेंगलुरु की सड़कों की हालत समझ में आ जाए।
विरोध का ये अंदाज लोगो को काफी पसंद आया आखिरकार बेंगलूर की सड़को पर बने गड्ढो से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगो को ही होती है सड़को पर ट्रेफिक जाम और फिर गड्ढे दोहरी समस्या है बदहाल सड़को की तरफ ध्यान खींचने के लिए कलाकार बादल ने ये पहली कोशिश नहीं की।
इससे पहले भी वे इस समस्या को सुर्खियों में लाने के कई सफल प्रयास कर चुके है साल 2015 में सड़क पर बने खतरनाक गड्डों से बेंगलुरु के लोग परेशान थे।
तभी एक दिन अचानक सड़क के बीचोंबीच एक मगरमच्छ दिखा बादल ने इसे बनाया था इसकी भी काफी चर्चा हुयी तो महानगर पालिका ने गड्ढो को भरने का काम शुरू कर दिया बादल की सोच और उसकी कला के कई कायल हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
दरअसल बेंगलूर की सड़को पर आधी रत को एक अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा में सड़को पर घूमता दिखा ये चाँद की उबड़ खाबड़ सतह पर उतरा कोई अंतरिक्ष यात्री नहीं था बल्कि बेंगलूर के म्याग्दी रोड पर अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा में एक कलाकार था बादल ननजुंद स्वामी ने यह मून वॉक इसलिए किया ताकि लोगों को बेंगलुरु की सड़कों की हालत समझ में आ जाए।
विरोध का ये अंदाज लोगो को काफी पसंद आया आखिरकार बेंगलूर की सड़को पर बने गड्ढो से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगो को ही होती है सड़को पर ट्रेफिक जाम और फिर गड्ढे दोहरी समस्या है बदहाल सड़को की तरफ ध्यान खींचने के लिए कलाकार बादल ने ये पहली कोशिश नहीं की।
इससे पहले भी वे इस समस्या को सुर्खियों में लाने के कई सफल प्रयास कर चुके है साल 2015 में सड़क पर बने खतरनाक गड्डों से बेंगलुरु के लोग परेशान थे।
तभी एक दिन अचानक सड़क के बीचोंबीच एक मगरमच्छ दिखा बादल ने इसे बनाया था इसकी भी काफी चर्चा हुयी तो महानगर पालिका ने गड्ढो को भरने का काम शुरू कर दिया बादल की सोच और उसकी कला के कई कायल हैं।
Hello bbmp👋 @BBMPCOMM @BBMP_MAYOR @bbm #thelatest #streetart #nammabengaluru #herohalli pic.twitter.com/hsizngTpRH— baadal nanjundaswamy (@baadalvirus) September 2, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32l8QwS
0 comments: