एयरटेल और वोडाफोन ने उड़ा दी मुकेश अम्बानी के रातो की नींद ,देने जा रहे है अपने यूजर्स को ये तगड़ी खुशखबरी

रिलयन्स जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया था दरअसल जियो को अब अन्य नेटवर्क की कॉल पर भी पैसे चुकाने होंगे। 



जियो ने एलान किया था की दूसरी कम्पनी के नेटवर्क पर बात करने पर प्रति मितान 6 पैसे देने होंगे इस एलान के बाद जियो के यूजर्स को हल्की मायूसी हुयी लेकिन अन्य टेलीकॉम कम्पनियो ने अपने ग्राहकों को निराश नहीं किया एयरटेल ने इस क्रम में अपने यूजर्स को खुश करने वाली लिस्ट जारी की है।



 एयरटेल ने अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट करते हुएलिखा की प्रिय ग्राहकों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे चल रही है की एयरटेल अपने ग्राहकों से आईसीयू चार्ज वसूलेगा ऐसी खबरों पर ध्यान ना दे ये खबरे झूठी और भ्रामक है हम विश्वसनीयता के साथ भारत का अनलिमिटेड कॉलिंग नेटवर्क हैं इससे पहले वोडाफोन आईडिया  ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए बड़ा कदम उठाया था।



 आपकी जानकारी के लिए बता  दे की जियो पहली बार यूजर्स से वॉयस कॉल के लिए शुल्क लेने जा रहा है जियो ने इसके लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा पैदा की गई अनिश्चितता को जिम्मेदार ठहराया है।



जियो ने कहा है कि ट्राई ने इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्कके मुद्दे को फिर खोल दिया है  वहीं उद्योग की अन्य कंपनियों का कहना है कि यह जियो का ‘यू-टर्न’ है जिसने ग्राहकों को जीवनभर मुफ्त कॉल का वादा किया था  जियो ने बयान में कहा कि जब तक कि उसे अपने उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करने के एवज में किसी कंपनी को भुगतान करना होगा, तब तक उनसे यह शुल्क लिया जाएगा।





इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32lFj6R

Related Posts:

0 comments: