एक प्लम्बर को निकली इतने करोड़ की लॉटरी ,बस स्टेण्ड से खरीदकर ऐसी ही लगा दी थी तुक्के में ,यहाँ जाने क्या है माजरा

कहते है ऊपर वाला जब देता है छप्पर फाड् के ही देता है ऐसा ही कुछ हुआ हिमाचलप्रदेश के उना  जिले के एक गांव चुरूरू के  प्लम्बर ,पेंटर और इलेक्स्ट्रीशियन संजीव कुमार के साथ। 


 उनके जीवन में पंजाब की लॉटरी पंजाब राज्य मां लक्ष्मी दिवाली पूजा बंपर 2019, ने खुशियां भर दी हैं कुमार की ढाई करोड़ रूपये की लॉटरी लगी है संजीव कुमार के दो बच्चो के  पिता है उनका एक लड़का और एक लड़की है उन्होंने बताया की वो पेंटर, प्लम्बर और इलेक्ट्रिशयन के रूप में काम करता है। 



उसने बताया कि वह चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर से जब लौट रहा था तब उसने नांगल बस स्टैंड के समीप एक लॉटरी स्टॉल से 1000 रूपये के दो टिकट खरीदे थे। 



 उनमे से एक में उन्हें जैकपॉट लग गया था तब वः अपने बेटे का मेडिकल चेक अप के लिए पीजीआईएमईआर गया था कुमार की और से जारी ब्यान में कहा की उसे आशा है की लॉटरी की ये रकम उसकी जिंदगी को आसान कर देगी। 



अपनी भावी योजनाओ के बारे में बात करते हुए संजीव ने बताया की ये पैसे वो अपने बच्चो की पढ़ाई में खर्च करेंगे कुमार घर पर आजीविका करने वाला अकेला सख्श है . उसने पुरस्कार की इस राशि पर दावे के लिए पंजाब सरकार के राज्य लॉटरी विभाग में दस्तावेज सौंपे हैं विभाग ने यथाशीघ्र यह राशि जारी करने का आश्वासन दिया है इस लॉटरी लुधियाना में एक नवंबर को निकली थी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33Ej5h0

Related Posts:

0 comments: