कई बार अनचाहे गर्भ को गिराने के लिए महिलाये को दवाई ले लेती है लेकिन इन दवाइयों को लेने से पहले कुछ जानकारिया है जो महिलाओँ को जानना बेहद जरुरी है।
और आधी अधूरी जानकारी होने से महिलाओँ को नुकशान उठाना पड़ता है आज हम आपको इस बात की जानकारी देते है।

जब भी गर्भवस्था में गर्भ गिराने के लिए गोली ले तो नोवे सप्ताह में ही गोली ले ले ये शल्यचिकित्सा से गर्भपात के वैकल्पिक रूप में सबसे व्यापक रूप मे इस्तेमाल किया जाने वाले तरीके के रुप में उभरा है अगर कोई भी औरत गर्भावस्था के नोवे सप्ताह में पहुंच चुकी है तो उसे गोली लेके खुद से गर्भपात करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

और यदि आप गर्भपात का मन बना चुकी है तो इसके लिए पहले अल्ट्रा साउंड करना चाहिए क्योंकि अल्ट्रासाउंड से ये स्पष्ट हो जाता है की गर्भावस्था गर्भ में है या यह एक अस्थानिक गर्भावस्था है अगर अस्थिनक गर्भावस्था है, तो गर्भपात की गोलियां कभी नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और जीवन भी खतरे में पड़ सकता है।

जब भी गोलिया अस्थानिक गर्भावस्था में ली जाती है तो इससे फैलोपियन ट्यूब के फटने के रुप में घातक परिणाम हो सकते हैंअल्ट्रा साउंड करने से पता चला जाता है की गर्भावस्ता की सटीक अवधि का भी पता चल जाता है गर्भावस्था के मामले में दी गर्भावस्ता 49 दिनों से अधिक की है तो गर्भपात की गोलिया बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं लेनी चाहिए।

स्त्रीवादी महिला स्वास्थ्य केंद्र के अनुसार, यदि गर्भपात की गोली गर्भावस्था के पहले दो हफ्तों के भीतर और निर्देशित तरीके से ली जाती है, तो यह 95% से 97% तक प्रभावी हो सकती है इन गोलियों की वजह से महिला को अधिवृक्क विफलता, एनीमिया, हृदय रोग या अनियंत्रित मिरगी की बीमारी हो सकती है।

गर्भपात की गोली आपके अंतिम माहवारी से 49 दिनों के भीतर ली जानी चाहिए नही तो इसकी प्रभावशीलता गर्भपात के बाद भी अनियमित और लंबे समय तक खून का बहने जैसी जटिलताऐं परिणाम स्वरुप होती हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NDNzJ1
0 comments: