इन बातो से हो सकता है आपका बसा -बसाया संसार बर्बाद , घर बचाना है तो जान ले ये बाते

पति और पत्नी का रिश्ता काफी लगाव वाला होता है कहा जाता है की उनका रिश्ता एक या दो जन्म नहीं बल्कि सात जन्मो का होता है। 



लेकिन कभी-कभी जिंदगी में कुछ ऐसी स्थिति आती है, जिससे इस रिश्ते को टूटने में थोड़ा सा भी समय नहीं लगता है जरा सी लापरवाही दो चाहने वालो के बीच दूरिया पैदा कर सकती है लेकिन रिश्ता टूटने से दोनों की जिंदगी पर बहुत  असर  पड़ता है आज हम आपको बताते है की कोनसी बाते आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है।



1 शादी तय होने के बाद लड़का और लड़की दोनों के बीच अच्छी बात चित बेहद जरूरी है इससे आप एक दूसरे के स्वभाव और विचार के बारे में अच्छे से अवगत हो जायेंगे अगर आप दोनों के बीच समझ होगी तो तालमेल भी असानी से  बैठ जाएगी लेकिन आज के दौर में भी कई ऐसे परिवार है जहा लड़का लड़की आपस में मिल नहीं सकते है और न ही बात कर सकते है इस वजह से आगे चलकर दोनों के बीच समंजस्य बैठ पाना काफी मुश्किल हो जाता है।



2 आजकल पति और पत्नी का कामकाजी होना आम बात हो गयी है लेकिन कई लोग बड़े पैकेज के चक्क्र में एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लेते है लेकिन ये दूरी आपके रिश्ते में दूरिया ला सकती है और आपका पीरा डगमगा सकता है।



3 कई बार ऑफिस में अधिक काम होने की वजह  से लोग ऑफिस में ज्यादा समय बिताने लगते है जिससे घर की स्थिति खराब होने लगती है आप चाहे बाहर की कितनी भी जिम्मेदारी संभाल ले लेकिन घर और पति को समय नहीं दे पर रही है आका रिश्ता टूट सकता है इसलिए आप घर और ऑफिस में बेलेंस बनाकर चले।



4 आजकल ऑफिस में लड़के और लड़किया दोनों साथ काम करते है इसलिए कभी भी अपने पति की सहकर्मी को शक की नजरो से ना देखे शक का कीड़ा आपकी शादीशुदा जिंदगी को खराब कर सकता है लेकिन साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कहीं आपकी लापरवाही किसी गैर व्यक्ति को आपके दांपत्य  में सेंध लगाने की आजादी न दे दे.

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2qp9dZK

Related Posts:

0 comments: