'गूगल 'में न भूलकर भी ना करे इन चीजों को सर्च , पड़ जायेंगे मुसीबत में

आजकल गूगल पर हर चीज का पता लगा सकता है हम बात का इसी अंदाजा लगा सकते है की जब भी कुछ नया जानना हो या सीखना हो तो हम इसी का सहारा लेते है। 


इस समय भारत में 70 करोड़ इंटरनेट यूजर्स है जो Google Search पर कुछ न कुछ सर्च करते हैं आप घर में हो या ऑफिस में हो या फिर कही ट्रेवल कर रहे हो कुछ सर्च करना हो तो गूगल सर्च का सहारा लेते है लेकिन क्या आप जानते है की गूगल सर्च पर कभी -कभी कुछ ऐसी चीजे सर्च कर लेते है जिसकी वजह से हमे भारी नुकशान उठाना पद सकता है आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताते है जिन्हे भूलकर  भी Google Search में सर्च न करें, नहीं तो आपको भी लेने के देने पड़ सकते हैं। 


1 कम्पनियो के कस्टमर केयर नम्बर :पिछले कई सालो से कस्टमर केयर काफी प्रचलन में है हम कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है और उसमे किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो हम सीधा कस्टमर केयर को काल करते है हमें कई बार किसी कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पता नहीं होता है, ऐसे में हम Google Search का ही सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि Google पर किसी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना नुकसान दायक साबित हो सकता है। 


 आपको बता दे की साइबर क्राइम को बढ़ावा देने वाले हैकर्स किसी भी कम्पनी का फेक या फर्जी हेल्पलाइन नम्बर  Google Search में फ्लोट करते हैं ऐसे में आप जब उस नम्बर से फोन करते है तो वो नम्बर हैकर्स के पास  पहुंच  जाता है जिसके बाद हैकर्स आपको आपके नंबर पर कॉल करके साइबर क्राइम को अंजाम दे सकते हैं, जिसमें कि SIM Swap जैसी घटनाएं शामिल हैं। 


2 ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस:आजकल डिजिटल ट्रांजेक्शन का चलन काफी बढ़ गया है ऐसे में अगर किसी भी तरह की बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते है तो हम वो काम ऑनलाइन ही करते है  ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि हम बैंक के वेबसाइट Google Search में सर्च करते हैं। हैकर्स गलत कस्टमर केयर नंबर की तरह ही गलत URL फ्लोट करके असली वेबसाइट का क्लोन बना सकते हैं ऐसे में आपको जब भी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करना हो तो आप बैंक के  ऑफिशियल वेबसाइट का URL ही एंटर करें ऑफिशियल URL बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासबुक या फिर चेक बुक पर दर्ज होता है। 


3 मेडिकल प्रिसक्रिप्शन:जब भी हम बीमार पड़ते है तो  Google पर बीमारी के लक्षण के आधार पर दवाई सर्च करते हैं ये हमारे लिए काफी नुक्शानदायक हो सकता है जब भी बीमार हो नजदीकी डॉक्टर की सलाह ले। 

4 सरकारी वेबसाइट :इन दिनों हैकर्स सरकारी वेबसाइट और पोर्टल का डुप्लीकेट वेबसाइट भी प्रमोट करने लगे है कई यूजर्स इन फर्जी वेबसाइट के आसानी से शिकार हो सकते है  सरकारी वेबसाइट के अंत में gov.nic.in जरूर मेंशन होता है वेब एड्रेस को देखकर ही किसी भी सरकारी वेबसाइट का ओपन करे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XwAeXB

0 comments: