OMG :भारत के इस गांव में भूलकर भी नहीं खाते प्याज और लहसून ,अगर किसी ने खा लिया गलती से तो फिर ...

जहा पूरा देश प्याज की कीमते बढ़ने की वजह से सस्ते प्याज के लिए हर जगह मारा मारी कर रहा है वही बिहार में ऐसा गांव है जहाँ के लोगो को प्याज से महंगी - सस्ता - होने से कोई मतलब नहीं है क्योंकि वे कभी प्याज खाते ही नहीं है। 


जहानाबाद जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर त्रिलोकी बिगहा गांव के लोग प्याज की बढ़ी कीमतों से ना परेशान हैं और ना ही हैरान, क्योंकि इस पूरे गांव में कोई भी प्याज नहीं खाता ३० से 35 घरो की बस्ती में अधिंकांश यादव जाती है वे  कभी प्याज और लहसून नहीं खाते। 


पुरे गांव में प्याज और लहसून बाजार से लाना मना है गांव के बुजुर्ग का कहना है की  ऐसा नहीं कि यहां के लोग प्याज, लहसुन की कीमतों में भारी वृद्धि के बाद इसका सेवन नहीं कर रहे हैं यहाँ के लोग वर्षो से लहसून प्याज नहीं खाते है। 


 उन्होंने बताया की उनके पूर्वज भी लहसून प्याज नहीं खाते थे और गांव ये परम्परा कायण है हुलासपुर प्रखंड की चिरी पंचायत के त्रिलोकी बिगहा गांव के लोग प्याज और लहसुन न खाने का कारण गांव में ठाकुरबाड़ी को बताते है गांव की सुबरती देवी कहती हैं कि उनके गांव में एक ठाकुर जी का मंदिर है, जिस कारण उनके पुरखों ने गांव में प्याज खाना प्रतिबंधित किया  था जो आज भी जारी है। 


वो दावे के साथ कहती है की 40 से 45 साल पहले किसी ने इस प्रथा को तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन उनके परिवार के साथ कुछ अनहोनी हो गयी उसके बाद किसी भी इंसान में प्याज -लहसून खाने की हिम्मत नहीं हुयी ग्रामीणों ने बताया की प्याज और लहसून के साथ इस गांव में मांस और मदिरा भी प्रतिबंध है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37Dncw6

0 comments: