इन गंभीर बीमारियों की दवाये हुयी 80 फीसदी तक सस्ती ,मांगे ज्यादा पैसे तो शिकायत करे इस नम्बर पर

क्रिटिकल केयर, डायबीटिज, हृदय, इंफेक्शन समेत कई बीमारियों में उपयोगी तकरीबन 1100 दवाओं के दाम में 50 से 80 फीसदी   तक कम हो गयी है। 

Image result for dvaiya huyi 80 fisdi tk ssti

 प्राइज मॉनिटरिंग रिसोर्स यूनिट में ओषधि निर्माण संघ की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया है अपर मुख्य सचिव डॉक्टर अनीता भटनागर जेन ने दर्ज इंसेप्क्टरो को निर्देश जारी किये है की हर दुकान पर इस आदेश को कॉपी चस्पा की जाए ताकि ग्राहक खुद ही मोबाईल पर दवा ,ब्रांड का नाम डालकर उसकी कीमत जान सके और उसी आधार पर भुगतान  करे। 

Related image

31 दिसम्बर तक प्रदेश के एक लाख आठ हजार 701 दुकानों पर पर ए4 साइज में आदेश की कॉपी चस्पा करनी है अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है की शेड्यूल्ड एवं नॉन शेड्यूल्ड के लघभग 1100 ओसधियो के मूल्य में भारत सरकार द्वारा 50 फीसदी से 80 फीसदी तक कमी की गयी है इस कमी के ामबाँध में आम जनता को जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार की जरूरत है। 

Image result for dvaiya huyi 80 fisdi tk ssti
 खाद्य सुरक्षा एवं ओषधि विभाग की वेबसाइट ,मोबाईल एप और सम्पर्क व् शिकायत के लिए फोन नम्बर भी जारी किया गया है यह जन सुचना प्रदेश के सभी दुकानों पर पहुंचानी है आप अगर दवाइयों का नाम जनन्ना चाहते है तो ऐसे जान सकते है www.nppaindia.nic.in या PHARMA SAHI DAAM एप पर चेक करेंपहले दवा का नाम और ब्रांड का नाम टाइप करना होगा, जिसके बाद दवा की कीमत पता चल जाएगी। 

Image result for dvaiya huyi 80 fisdi tk ssti 

अगर आपसे दूकानदार अधिक वसूली क्र रहा है तो आप भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1800111255 या खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग उत्तर प्रदेश के नंबर 0522-2320552 सिभ 10 से शाम 6 बजे तक शिकायत कर सकते है। 

Image result for dvaiya huyi 80 fisdi tk ssti

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LSQltL

0 comments: