एकदम फ्री है पब्जी गेम फिर कम्पनी कैसे करती है अरबो का व्यापार ,यहाँ जाने इसकी पूरी सच्चाई

आज के समय में सारी दुनिया में सबसे फेवरेट गेम पब्जी माना जा रहा है पब्जी एक नशे की तरह हैं जिसे जब भी टाइम मिलता  है वो  गेम खेलने लग जाते है। 


 आजकल के युवाओं को पब्जी गेम की तक लग गई है पब्जी गेम प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अभी सवाल उठता है कि फ्री में डाउनलोड करके गेम बनाने वाली कंपनी को कैसे फायदा है आज हम आपको बताते हैं कि फ्री गेम से कंपनी पैसे कैसे  कमाती  है। 


दरअसल ऑनलाइन गेम्स को दो भागो में   बांटा गया है एक है प्रिमियम गेम  जिसमें हम डाउनलोड करके पैसे देते हैं और फिर हमारे गेम डाउनलोड  होते है वही दूसरा फ्री मियम  इसमें हम फ्री में गेम डाउनलोड करते हैं गेम का मजा लेते हैं। 


गेम अच्छी है या नहीं नहीं इसका पता डाउनलोड  करने  के आधार पर लगाया जाता है गेम बनाने वाली कंपनी ज्यादा  फ्री मियम  गेम बनाना पसंद करती है जिसमें लोग गेम डाउनलोड करते हैं खेलना शुरू करते हैं लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है यानी गेम का लेवल बढ़ता जाता है वैसे वैसे मुश्किल होता जाता है और पैसे का खेल भी वहीं से शुरू होता है। 


 यानी जब गेम खेलने वाला व्यक्ति किसी एक लेवल को पार नहीं कर पाता तो वह पैसे से कुछ ऐसी पावर खरीद सकता है जिससे वह उस लेवल को आसानी से पार कर आगे बढ़ सके इस प्रोसेस को और क्रिएटिव बनाने के लिए गेम बनाने वालों ने गेम पर वर्चुअल करेंसी बनाई जिससे जैसे सिक्के या डॉलर आदि गेम खेलने वाला प्लेयर कमाता है और उनका माय हुए सिक्कों से वह कोई नई पावर अपने लिए खरीदना है लेकिन अगर वो नई पावर  कमा पा रहा है तो पैसे देकर उन  सिक्को  को खरीद सकता है जैसे ₹100 में उसने हजार सिक्के खरीदे हो और जिससे वह अपने लेवल को पार करने ,पावर खरीदने या फिर खरीदने के लिए खर्च करता है। 


 पैसे देकर किसी गेम को प्रीमियम केटेगरी से आने वालों की संख्या बहुत कम है शायद ही गेम डाउनलोड संख्या का 2 परसेंट या 5 परसेंट लेकिन दो या पांच परसेंट में इतने लोग हैं कि कंपनी का अच्छा खासा फायदा हो जाता है दरअसल यह लोग वह लोग होते हैं जिन्हें इस गेम की लत लग गई है और गेम खेलने के लिए पैसे देने के लिए भी तैयार है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2DDSKUF

0 comments: