आखिर ऐसी क्या बात है की होटल्स में केवल सफेद चादरों का उपयोग किया जाता है ?

होटल हो या धर्मशाला अपने देखा होगा की यहां के हर रूम में केवल सफेद चादरे ही बिछाई जाती ऐसी लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की आखिर सफेद चादरे ही होटल्स में क्यों बिछाई जाती है। 

Image result for hotl me safed chadar kyu bichayi jati hai

जबकि सफेद रंग तो गंदा भी जल्दी होता है अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है तो हम आपको इसके पीछे का कारन बताने जा रहे है। 

Image result for hotl me safed chadar kyu bichayi jati hai

1 चादरसफेद  होटल में इसलिए बिछाई जाती है की वो साफ़ ज्यादा दिखती है हर होटल में कस्टमर सफाई की डिमांड करता है और सफेद चादर बिछाने का मतलब है की वो रूम की सफाई का बयान करती है इसे देखकर लगता है की ये कमरा साफ़ है और कस्टमर झट से कमरे की बुकिंग कर लेता है। 

Image result for hotl me safed chadar kyu bichayi jati hai

2 सफेद चादर की एक खासियत ये भी है की इस थोड़ा सा भी कुछ गिरा तो निशान छूट जायेगा कस्टमर फिर खाने -पिने में काफी ध्यान रखता है  वह  सफाई के प्रति थोड़ा अवेयर भी रहता है दाग तो सफेद चीज पर  छुपाये भी  नहीं  जा सकते। 

Related image

3 सफेद कपड़ो पर  ब्लीच  करना काफी आसान होता है ब्लीच से चादर चमक जाती है इसमें ब्लीच कम भी इस्तेमाल की जाती है। 

Image result for hotl me safed chadar kyu bichayi jati hai
4 सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है सफेद रंग की चादरे होटल्स में इसलिए भी बिछाई जाती है ताकि मेहमान को रिलेक्स फील हो 
Related image

5 सबसे खास वजह है  1990 के दशक से पहले, होटल में रंगीन चादरें इस्तेमाल की जाती थीं उनका रखरखाव करना आसान होता था क्योंकि उसमें लगे दाग छुप जाते थे जिसके बाद, वेस्टिन के होटल डिजाइनरों ने एक रिसर्च की, जिसमें कहा गया कि गेस्ट के लिए एक लक्जरी बेड का मतलब क्या होता है जिसके बाद गेस्ट की हाइजीन क ध्यान में रखकर सफेद बेडशीट का ट्रेंड चल पड़ा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34L3U5r

0 comments: