ऐसा क्या है जो पत्निया हमेशा पतियों से लड़ती रहती है ,ऐसा क्यों करती है वो?

पत्नी चिल्ला  रही है मतलब उसमे अभी अभी प्यार और उम्मीद बची है उसको पता है उनकी परेशानिया कौन समझेगा, कौन उसका साथ देगा ,सब ठीक करने में उसकी मदद करेगा जिस दिन प्रेम और उम्मीद खत्म हो जाते है पत्निया चिल्लाना बंद कर देती है। 

Image result for ptniya hmesha [atyo se jhgda kyo krti hai

 वैसी परिस्थिति में जीना ज्यादा मुश्किल होता है जिसमें आपके जीवन साथी के अंदर आपकी कोइ जरूरत आपसे कोई उम्मीद और आपके लिए कोई प्रेम ना बचा हो चिल्लाना मतलब वह उस उम्मीद के आखिरी पड़ाव पर खड़ी है। 

Image result for ptniya hmesha [atyo se jhgda kyo krti hai

ये उन ओरतो और मर्दो पर लागु होता है जिन्होंने कई बार अपनबी बात रखने की जताने की कोशिश की पर उनकी बात को नकार दिया गया इनपर नहीं जो इसे डरा कर रखने का हथकंडा समझे अपने सुना होगा बुढ़ापे में कई पत्निया चिढ़ने लगती है उसका सबसे बड़ा करण है जवानी में उन लोगो का पत्नी को सम्मान ना देना है। 

Image result for ptniya hmesha [atyo se jhgda kyo krti hai

पत्नी पति को लेकर हसीं मज़ाक तो ठीक है पर जीवन में सबसे अधिक इस रिश्ते पर काम करे क्यूंकि यही वह रिश्ता है जो मौत तक साथ रहेगा, नौकरी, बच्चे दोस्त सब दूर हो जाएंगे ऐसा करके वः अपने तनाव को दूर करती है और बस िरने स ेख़ुश हो जाती है इसके आलावा उसकी कुछ करने की हिम्मत तो होती नहीं है क्युकि अगर पत्नी गुस्सा करती है तो आप उसपर और ज्यादा गुस्सा करने लग जाते हैं। 


Image result for ptniya hmesha [atyo se jhgda kyo krti hai

ज्यादातर लोग अपनी पत्नी की भावनाओ के बारे में ध्यान नहीं देते जिससे उनकी बीवियों को अकेलापन महसूस होने लगता है और वो चीड़- चिड़ी हो जाती है एक पत्नी को अपनी हर परेशानी ,हर कामना से निजात पाने का एक ही साथी नजर आटा है जिनसे वो उम्मीदे रखती है जिनसे वो सबसे ज्यादा प्यार करती है वो उन के पति होते है उनके चिल्लाने में भी उनका भरोसा होता है की वो उनकी परेशानी दूर करेंगे और उनका हाथ बताएंगे और उनका साथ देंगे। 

Related image

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2EBkmKT

0 comments: