पत्नी चिल्ला रही है मतलब उसमे अभी अभी प्यार और उम्मीद बची है उसको पता है उनकी परेशानिया कौन समझेगा, कौन उसका साथ देगा ,सब ठीक करने में उसकी मदद करेगा जिस दिन प्रेम और उम्मीद खत्म हो जाते है पत्निया चिल्लाना बंद कर देती है।
वैसी परिस्थिति में जीना ज्यादा मुश्किल होता है जिसमें आपके जीवन साथी के अंदर आपकी कोइ जरूरत आपसे कोई उम्मीद और आपके लिए कोई प्रेम ना बचा हो चिल्लाना मतलब वह उस उम्मीद के आखिरी पड़ाव पर खड़ी है।
ये उन ओरतो और मर्दो पर लागु होता है जिन्होंने कई बार अपनबी बात रखने की जताने की कोशिश की पर उनकी बात को नकार दिया गया इनपर नहीं जो इसे डरा कर रखने का हथकंडा समझे अपने सुना होगा बुढ़ापे में कई पत्निया चिढ़ने लगती है उसका सबसे बड़ा करण है जवानी में उन लोगो का पत्नी को सम्मान ना देना है।
पत्नी पति को लेकर हसीं मज़ाक तो ठीक है पर जीवन में सबसे अधिक इस रिश्ते पर काम करे क्यूंकि यही वह रिश्ता है जो मौत तक साथ रहेगा, नौकरी, बच्चे दोस्त सब दूर हो जाएंगे ऐसा करके वः अपने तनाव को दूर करती है और बस िरने स ेख़ुश हो जाती है इसके आलावा उसकी कुछ करने की हिम्मत तो होती नहीं है क्युकि अगर पत्नी गुस्सा करती है तो आप उसपर और ज्यादा गुस्सा करने लग जाते हैं।
ज्यादातर लोग अपनी पत्नी की भावनाओ के बारे में ध्यान नहीं देते जिससे उनकी बीवियों को अकेलापन महसूस होने लगता है और वो चीड़- चिड़ी हो जाती है एक पत्नी को अपनी हर परेशानी ,हर कामना से निजात पाने का एक ही साथी नजर आटा है जिनसे वो उम्मीदे रखती है जिनसे वो सबसे ज्यादा प्यार करती है वो उन के पति होते है उनके चिल्लाने में भी उनका भरोसा होता है की वो उनकी परेशानी दूर करेंगे और उनका हाथ बताएंगे और उनका साथ देंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2EBkmKT
0 comments: