मोबाईल फोन पर आजकल कई तरह के कवर का इस्तेमाल किया जाता है कई फेंसी कवर भी होते है लेकिन कई कवर से नुकशान भी पहुंचता है।
लेकिन इस बात का यूज करने वाले यूजर्स को पता नहीं होता है इसलिए आज हम आपको बताते है स्मार्ट फोन पर होने वाले कवर से कोनसे नुकशान होते है और कोनसे मोबाईल को खरीदने से बचना चाहिए।
रबड़ का कवर :मोबाईल पर रबड़ के कवर का इस्तेमाल ना करे रबड़ का कवर फोन को गिरने के दौरान बचा लेता है लेकिन इस कवर से फोन ज्यादा गर्म हो जाता है और फोन के ब्लास्ट होने या फटने का डर बना रहता है इसलिए यूजर्स रबड़ के कवर का इस्तेमाल करने के बजाय सिलिकॉन के कवर का इस्तेमाल करे ये फोन को ठंडा बनाये रखता है।
लेदर कवर :लेर कवर का फोन पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ये फोन की गर्म कर देता है और इस कवर के इस्तेमाल से फोन के खराब होने की संभावना अधिक हो जाती है और अगर गर्मी ज्यादा बढ़ जाये तो फोन के फटने का डर भी रहता है।
प्लास्टिक कवर :प्लास्टिक का कवर फोन को गिरने पर टूटने से बचाता है लेकिन इस कवर के इस्तेमाल से फोन गर्म हो जाता है और फोन में होने वाली गर्मी फोन से बाहर नहीं निकल पति जिससे फोन खराब हो सकता है।
मेटल का कवर :मेटल कवर के इस्तेमाल से फोन की परफॉमेंस खराब हो सकती है मेटल कवर फोन में हीट नहीं होने देते लेकिन इस कवर से फोन से दिक्क़ते होती है क्योंकि ये फोन वाटर प्रूफ नहीं होते और अगर पानी में भीग जाते है जंग लग जाता है साथ ही इस कवर से फोन की बॉडी ख़राब हो जाती है और ये मेटल का कवर फोन के गिरने पर नहीं बचा पाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2unXFI0
0 comments: