जियो फाइबर सेट टॉप बॉक्स को फ्री में कैसे पा सकते है ?

जिओ फाइबर करीब 2 महीने पहले टेरिफ प्लान का ऐलान किया था अब उसके मौजूदा प्रीव्यू ऑफर सब्सक्राइबर्स को प्रीपेड प्लान पर शिफ्ट किया जा रहा है। 


Image result for jio fiber set top box

 इस  बाबत जिओ फाइबर अपनी ब्रॉडबैंड सेवा की यूजर्स को एक मुक्त सेट टॉप बॉक्स दे रही है जिओ फाइबर का कनेक्शन लेने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए भी ऑफर है कुछ टेलीकॉम सर्किल में जिओ फाइबर ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स देना शुरू कर दिया है। 

Image result for jio fiber set top box

आने वाले दिनों में यह हर ग्राहक के लिए उपलब्ध होगा जीवन अपनी ब्रांड सेवा के टैरिफ प्लान का एलान करते वक्त सब्सक्राइबर्स को सेट टॉप बॉक्स देने की बात कही थी मुफ्त में मिलने वाला जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स एंड्रॉयड पर चलने वाला स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर है सब्सक्राइब एचडीएमआई के जरिए टेलीविजन से कनेक्ट कर सकते हैं सेट टॉप बॉक्स ब्लूटूथ पर आधारित रिमोट कंट्रोल एचडीएमआई केबल ,इथरनेट केबल और एक क्विक स्टार्ट गाइड के साथ आता आता है। 

Image result for jio fiber set top box

 सेट टॉप बॉक्स में कुछ ऐसे एप्स के कंटेंट को स्टीम कर सकता है यह आम डीटीएच सेट टॉप बॉक्स जैसा नहीं है इसका इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट से जोड़कर कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए किया जा सकता है आपको कंटेंट स्क्रीन करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी किसी अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर की तरह। 

Image result for jio fiber set top box
 जिओ फाइबर के सेट टॉप बॉक्स को एंड्रॉयड 7.0 वर्जन पर बनाया गया और दिसंबर 2018 की सिक्योरिटी पैच है कंपनी की ब्रांड सेवा लेने वाले मौजूदा और नए सब्सक्राइबर्स के लिए जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स उपलब्ध है अगर आपने ग्राहक है तो आपके घर पर सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के तहत इंस्टॉल कर दिया जाएगा जिओ फाइबर पर भी ऑफर इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके मुफ्त जिओ 
फाइबर सेट टॉप बॉक्स  पा  सकते हैं। 

Image result for jio fiber set top box

इसके लिए माय जिओ ऐप में जाकर आप अपनी पसंद का प्लान चुने आपके पास मासिक  त्रि  मासिक और वार्षिक प्लान का विकल्प होगा आप जैसे ही पेमेंट करेंगे माय जिओ ऐप में बैनर आ जाएगा जिसकी मदद से आप सेट टॉप बॉक्स के इंस्टॉलेशन का अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2vyyLGa

0 comments: