क्या शोध की ये बात सही है की शराब पीकर आप अंग्रेजी जल्दी सिख सकते है ?

कई बार आपने मजाक में सुना होगा की शराब पिने के बाद इंसान अंग्रेजी बोलने लगता है लेकिन अब ये बात सच साबित हो गयी है। 

Image result for sharab peene ke baad english bolna

वैज्ञानिको ने शोध में पाया है एक गिलास बियर या वाइन पिने के बाद लोग विदेशी भाषाओ को बोलने में सहज हो जाते है एक झिझक खत्म होने के बाद ही विदेशी भाषाओ पर ज्यादा सही बात करने लगते है यानी की अगर आप शरब के दो जाम  छलककर अंग्रेजी बोलते है ये सही है। 

Image result for sharab peene ke baad english bolna

एक पत्रिका में छपी खबर के अनुसार  मदिरापान के बाद पूरी दुनिया में लोग विदेशी भाषाओं को बोलने में सहज हो जाते हैं सबसे अच्छी बात ये है कि दिमागी तौर पर जो झिझक होती है उसे शराब के दो जाम खत्म कर देती है। 

Related image

 ब्रिटिश के डच वैज्ञानिको ने अपनी खोज में पाया की शराब के नशे में लोग अपनी बेइज्जती होने के डर  से बाहर आ जाते यही दरअसल यही वजह है की लोग अपनों लोकल भाषा  के अलावा दूसरी भाषा बोलने में झिझक का एक कारण है इस शोध के लिए मास्ट्रिच यूनिवर्सिटी मे लगभग 50 लोगों को शामिल किया गया ये सभी जर्मनी की भाषा बोल रहे थे। 

Related image

लेकिन ये डच सीखना चाहते थे परीक्षा  के दौरान आधे लोगों को पानी पिलाया गया और बात करने को कहा गया  जबकि आधे परिक्षार्थियों को सवाल-जवाब के दौरान शराब पिलाई गई जिन लोगों ने शराब पीकर डच बोलने की कोशिश की वे सभी पास हो गए पानी पीने वाले और शराब पीने के बाद परीक्षा देने वाले लोगों में कॉन्फिडेंट नजर आए। 

Related image

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2FD3tjm

0 comments: