क्या पंखे की स्पीड कम करने से बिजली का बिल कम आता है ?क्या आप इस बात से सहमत है ?

कई लोगो का सोचना है की पंखे की स्पीड कम करने से बिजली का खर्चा कम आता है क्या ऐसा होता है अगर आपके घर में पुराना रेगुलेटर है तो आप पंखा किसी भी स्पीड में चलाये इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। 

Image result for pankhe ke regulator kaise change krte hai

पुराने रेगुलेटर एक तरह  से प्रतिरोध   ही है जब आप रेगुलेटर 1 पर करते है पंखे में जाने वाली बिजली सप्लाई के बीच में ज्यादा प्रतिरोध डालता है ज्यादा प्रतिरोध होने के कारन पंखे का मिलने वाला टर्मिनल वॉल्ट्ज कम हो जाता है और फलस्वरूप पंखा धीरे घूमता है इसी तरह अगर रेगुलेटर 5 पर करते है। 

Image result for pankhe ke regulator kaise change krte hai

यह पंखे में जाने वाली बिजली अप्लाई के बीच शून्य प्रतिरोध डालता है जिससे पंखे को मिलने वाला टर्मिनल वॉल्ट्ज ज्यादा रहता है और पंखा तेज घूमता है इस तरह के प्रतिरोध रेगुलेटर पंखे सिस्टम की समस्या यह है की प्रतिरोध लोड की तरह होता है। 

Image result for pankhe ke regulator kaise change krte hai

 लेकिन अगर आपके घर में नए प्रकार के रेगुलेटर लगे है तो पंखे को 1 पर चलाने पर बिजली की भारी बचत होती है और इस तरह बिल कम आएगा दरअसल इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का सिद्धांत अलग ही है। 


Related image
 ये प्रश्रध की जगह   डायाक और ट्रायक का इस्तेमाल करते है ये भी पंखे की स्पीड कम ज्यादा करने के लिए टर्मिनल वॉल्ट्ज को कम या ज्यादा करते है पर इसके लिए ये आपने अंदर पावेर चूसने का काम नहीं करते ये आपने अंदर न के बराबर ऊर्जा खपत करते है वे सप्लाई से उतना ही पावेर लेंगे जितना पंखे को 1 पर या 5 चलने के लिए चाहिए। 

Image result for pankhe ke regulator kaise change krte hai

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZYMnG5

0 comments: