बॉलीवुड फिल्मो में ट्रेनों में कई सीन्स देखने को मिलते है लेकिन क्या आप जानते है की फिल्म वाले रेलवे में शूटिंग करने के लिए कितने रूपये देते है तो आपको बता दे की ट्रेनों की शूटिंग के भारतीय रेलवे अच्छी खासी रकम वसूलती है।
आपने गदर, रंग दे बसंती, भाग मिल्खा भाग आदि फिल्मों में ट्रेनों में शूटिंग होते हुए देखा होगा खास बात यह है कि भारतीय रेलवे ने इसमें रेवाड़ी स्टीम लोको शेड का उपयोग किया है इसी कारन इसे हेरिटेज के तरो पर संभाल क्र रखा गया है अगर किसी फिल्म की शूटिंग में एक इंजन और 4 बिगियो की डिमांड हो तो रेलवे एक दिन के लिए करीब 5 लाख रूपये लेता है।
वही कुछ दिन पहले भारतीय रेलवे ने फिल्मो की शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले परिसर और मालगाड़ी के लाइसेंस दर भी बढ़ोतरी की है यहां तक की अगर किसी ट्रेन या रेलवे परिसर में फिल्म की शूटिंग हो रही है तो उस हिसाब से रेट तय किये थे जिसमे से ऐ और ए वन केटेगरी वाले स्टेशनों के लिए लाइसेंस फीस प्रतिदिन ₹100000 की दर से देने की तय की गई थी।
इसके अलावा बी वन और बी टु कैटगरी के स्टेशनों के लिए ₹50000 प्रतिदिन अदा करना होता है इसके आलावा अगर बीजी सीजन में इसका उपयोग किया जाता है 15 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा वही फिल्म की शूटिंग के लिए 200 किलोमीटर और 5 वेगन के लिए न्यूनतम 426600 रूपये प्रतिदिन की दर से रकम ऐडा करनी होती है।
इसके आलावा इंडियन रेलवे का कहना है की शूटिंग के लिए भले कितने ही किलोमीटर मालगाड़ी ट्रेन का इस्तेमाल किया जाये लेकिन न्यूनतम 200 किलोमीटर के लिए ही रेलवे चार्ज लेता है और अगर ट्रेन को रोका जाता है तो उसके लिए भी ₹900 प्रति घंटे की दर से रकम ली जाती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NoxUhF
0 comments: