शूटिंग वाले भारतीय रेलवे को शूटिंग करने के लिए कितना चार्ज देती है ,क्या आप इस बारे में कुछ जानते है ?

बॉलीवुड फिल्मो में ट्रेनों में कई सीन्स देखने को मिलते है लेकिन क्या आप जानते है की फिल्म वाले रेलवे में शूटिंग करने के लिए कितने रूपये देते है तो आपको बता दे की ट्रेनों की शूटिंग के भारतीय रेलवे  अच्छी खासी रकम वसूलती है। 

Image result for bollywood filmo ki train shooting

 आपने  गदर, रंग दे बसंती, भाग मिल्खा भाग आदि फिल्मों में ट्रेनों में शूटिंग होते हुए देखा होगा खास बात यह है कि भारतीय रेलवे ने इसमें रेवाड़ी स्टीम लोको शेड का उपयोग किया है इसी कारन इसे हेरिटेज के तरो पर संभाल क्र रखा गया है अगर किसी फिल्म की शूटिंग में एक इंजन और 4 बिगियो की डिमांड हो तो रेलवे एक दिन के लिए करीब  5 लाख  रूपये लेता है। 

Related image

वही कुछ दिन पहले भारतीय रेलवे ने फिल्मो की शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले परिसर और मालगाड़ी के लाइसेंस दर भी बढ़ोतरी की है यहां तक की अगर किसी ट्रेन या रेलवे परिसर में फिल्म की शूटिंग हो रही है तो उस हिसाब से रेट तय किये थे जिसमे से ऐ और ए वन केटेगरी वाले स्टेशनों के लिए लाइसेंस फीस प्रतिदिन ₹100000 की दर से देने की तय की गई थी। 

Related image
इसके अलावा बी वन और बी टु कैटगरी के स्टेशनों के लिए ₹50000 प्रतिदिन अदा करना होता है इसके आलावा अगर बीजी सीजन में इसका उपयोग किया जाता है 15 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा वही फिल्म की शूटिंग के लिए 200 किलोमीटर और 5 वेगन के लिए न्यूनतम 426600 रूपये प्रतिदिन की दर से रकम ऐडा करनी होती है। 

Image result for gadar film train shooting

 इसके आलावा इंडियन रेलवे का कहना है की शूटिंग के लिए भले कितने ही किलोमीटर मालगाड़ी ट्रेन का इस्तेमाल किया जाये लेकिन न्यूनतम 200 किलोमीटर के लिए ही रेलवे चार्ज लेता है और अगर ट्रेन को रोका जाता है तो उसके लिए भी ₹900 प्रति घंटे की दर से रकम ली जाती है। 

Image result for bhaag milkha b haag tren seen

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NoxUhF

0 comments: