14 अप्रैल लॉकडाउन के बाद रेलवे करेगा इन ट्रेनों का संचालन ,यहां जाने कितने दिनों तो चलेगी ये ट्रेने

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश  लॉक डाउन पड़ा है देश को लॉक डाउन होने के बाद रेलवे ने अपनी सभी सेवाएं बंद कर दी थी। 

Railway mega block 32 trains affected many major trains canceled

अब इन ट्रेनों को 14 अप्रैल को लॉक डाउन हटाने के बाद एक बार फिर से 15 अप्रैल बुधवार से शुरू किया जा सकता है रेलवे की ओर से प्राथमिकता के आधार पर 45  से 65 का  ट्रेनों का परिचालन की तैयारी की गई है इसमें हावड़ा राजस्थान भी एक्सप्रेस भी शामिल है। 

4 Trains Canceled From 18 December To 31 January ...


 फिलहाल इन सभी 45 से 65 ट्रेनों को 21 अप्रैल मंगलवार तक 1 हफ्ते के लिए चलाने की प्लानिंग की गई है जिन ट्रेनों को चलाने की तैयारी है उनमें हावड़ा नई दिल्ली राजधानी ,  सियालदह नई दिल्ली राजधानी ,हावड़ा मुंबई मेल, हावड़ा कालका, मेल कोलकाता ,जम्मूतवी एक्सप्रेस,हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस , हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस ,हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस ,सियालदह नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस और भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस शामिल है। 

सीकर: जयपुर डेमू ट्रेन का संचालन ...


रेलवे के सभी 45 से 65केंद्र सरकार की ओर से 14 अप्रैल को लोग डाउन हटाने पर ही चलाई जाएगी। 

Ajmer - Urs Special Trains - उर्स स्पेशल ट्रेनों ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xYytcY

0 comments: