अमेरिका वैज्ञानिको ने ट्रम्प के दावे को दिया नकार ,बोले गर्मी से नहीं होगा कोरोना खत्म

अमेरिकी वैज्ञानिकों के एक प्रतिष्ठित पैनल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को गलत बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गर्मियां आने पर कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। 

Trump says he will 'get involved' in the firing of Navy captain ...

वैज्ञानिकों ने बुधवार को व्हाइट हाउस को एक रिपोर्ट सौंपी इसके मुताबिक गर्मियों का इस वायरस पर कोई खास नजर असर नजर नहीं आ रहा है रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे किसी चमत्कार की उम्मीद ना की जाए तो बेहतर है। 

Donald Trump Heads to Pennsylvania Steel Country | Time

एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस ने व्हाइट  हाउस को एक खत लिखकर बताया है कि अभी तक दुनिया भर के देशों से मिली डाटा से स्पष्ट होता है कि यह वायरस उतनी ही आसानी से गर्म देशों में फैल रहा है  जितनी  आसानी से यूरोप जैसे  सर्द वातावरण  वाले देशों में फैलता है। 

Coronavirus Unusual trend Chandigarh man shows symptoms on 15th ...

रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम से किसी  व्यक्ति के संक्रमित होने पर बहुत ही कम असर पड़ता है क्योंकि दुनिया में बहुत कम लोग इसके प्रति इम्यून है वैज्ञानिकों के मुताबिक यह तो सही है कि गर्मियों में वायरस के फैलने की क्षमता नहीं रहेगी लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 

अगर इन कामों को किया है तो कोरोना ...

क्योंकि न तो अभी तक हमारे पास इसकी कोई वैक्सीन है और ना ही लोगों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता इसे लड़ पाने में सक्षम है इसी के चलते गर्मियों में भी उसी रफ्तार से फैल सकता है जैसे यह भी फैल रहा है चीन का उदाहरण देकर वैज्ञानिकों ने बताया कि इस देश के कई इलाकों में वायरस फैला है जहां तापमान सामान्य से ज्यादा था और  ह्यूमिडिटी काफी थी गर्मियों में भी एक एक संक्रमित व्यक्ति औसतन कम से कम 2 लोगों को यह संक्रमण दे रहा था। 

कोरोना वायरस: क्या बस और मेट्रो में ...

वांडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के इनफेक्शियस डिजीज एक्सपर्ट डॉक्टर विलियम  शेफनर  के मुताबिक हम तो यह उम्मीद कर सकते हैं कि गर्मियों में इस वायरस के संक्रमण की गति धीमी होगी इसके खत्म होने के दावों में फिलहाल कोई दम नहीं है उन्होंने कहा कि इस तरह की हवा -हवाई अदाओं के आधार पर लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता। 

first local case of coronavirus found in China three days later ...

दुनिया के सभी देशों को एक  अरसे तक  सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करना ही होगा आपको बता  दे की  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की एक फ्रेंड्स को कांफ्रेंस में दावा किया था कि गर्मी आने पर कोरोना से राहत मिल जाएगी ट्रंप ने पहली 10 फरवरी को पहली बार यह दावा किया था कि गर्मी बढ़ने के साथ अप्रैल महीने में कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा। 

कोरोना वायरस: कोरोना वायरस के लक्षण ...

इसके बाद कई चुनावी रैलियों में भी उन्होंने लोगों को दिलासा देते हुए कहा कि गर्मियां सब ठीक कर देगी ट्रम के आलोचकों का मानना है कि उनके इस व्यवहार के चलते ने कब्रिस्तान में बदल गया है शेफनर   के मुताबिक दुनिया के देशों को गर्मियों की चिंता छोड़ कर आने वाली सर्दियों की चिंता करनी चाहिए क्योंकि तब यह वायरस पहले से ज्यादा  तबाही   मचाने  में सक्षम है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34uttZW

0 comments: