OLX पर करनेजा रहे है गाडी बुक तो पहले पढ़ ले ये खबर

अगर आप भी ऑनलाइन वेबसाइट OLX के जरिए वाहनों की खरीद फरोख्त करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। 

OLX Cash My Car - Sell Used Car at Best Price - Apps on Google Play

क्योंकि इस साइट पर ठगो लुटेरों की पैनी नजर है यहां फर्जी आईडी ,ईमेल नंबर के जरिए लोगों को शिकार बनाने के लिएठग  जाल बिछाया जा रहे हैं गुरुग्राम पुलिस के चौंकाने वाले आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। 

OLX Cash My Car - Crunchbase Company Profile & Funding

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि ओएलएक्स पर गाड़ियों की खरीद को लेकर लोगों को इसमें लिप्त बदमाश मेवात से सटे इलाकों यानी गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में गाड़ी की डिलीवरी देने के बहाने से बुलाते हैं और फिरठग या  लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। 

Sell Used Car (sellusedcar) on Pinterest

इस मामले में डीसीपी हेडक्वार्टर ने बताया कि गुरुग्राम में पिछले जनवरी से सितंबर तक इस तरह की ठगी और लूट के करीब 450 मामले दर्ज किए जा चुके हैं कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है लेकिन इसके बावजूद इस तरह के मामले लगातार दर्ज हो रहे हैं। 

Sell Your Used Car Instantly | Get Best Price Quotes for Selling Your Car in India

 गुरुग्राम पुलिस में डीसीपी साइबर क्राइम  निकिता गहलावत ने बताया कि मेवात से सटे यूपी के इलाके मथुरा ,भरतपुर ,राजस्थान के इलाकों में नयाजमतड़ा  गिरोह तैयार होने लगा है जो ओएलएक्स के जरिए अपने शिकार को फंसा कर उसके साथ  ठगी या लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने में लगा हुआ है। 

40+ Best Sell Used Car images in 2020 | sell used car, car, things to sell

डीसीपी ने बताया कि ऐसी तमाम वारदातों के मद्देनजर पुलिस ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं उन्हें सुरक्षात्मक निर्देश जारी किए गए हैं वारदातों  पर रोक लगाई जा सकेव हीं इस मामले में OLX ने भी पत्र जारी कर अपना जवाब दाखिल किया है और पुलिस के जरिए जारी किए गए तमाम नई दिशा निर्देशों और बदलाव पर जल्द ही काम कर अपने ग्राहकों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35Jfp18

Related Posts:

0 comments: