टिकटॉक के बैन होने के बाद ऐसा है टिक-टॉकर्स का हाल

भारत-चीन विवाद को देखते हुए भारत  ने चीन के  59 एप  को बैन कर दिया इसमें लोगों के बीच काफी फेमस एप टिक टॉक भी शामिल है। 

indian government ban 59 chinese apps including tiktok uc browser ...

टिक टॉक  को कई लोग बोरियत में टाइम पास के लिए इस्तेमाल करते थे तो कई लोग इस पर वीडियोस बनाकर  लोगों का इंटरटेनमेंट करते थे इतना ही नहीं लोगों के बीच  पॉपुलर होने का सब से आसान तरीका टिक टॉक ही था और कई लोगों की रोजी-रोटी का भी एकमात्र जरिया था।

Rashtriya Swayamsevak Sangh and right wing organization video gone ...

हालाँकि  सरकार के इस फैसले का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत भी किया है लेकिन  कुछ लोगों को सरकार का यह फैसला नागवार गुजरा है कई लोग महज अपने टिकटोक वीडियोस के जरिए लाखों रुपए कमाते थे जो फिलहाल टिक-टॉक  बंद होने की वजह से बेरोजगार हो गए हैं इन्हीं के दिल का हाल जानने के लिए हाल ही में एक  लीडिंग   टेबलाइट  ने कुछ फेमस फेमस  टिकटॉक्र  से बात की जिसमें उनकी दिल का दर्द खुलकर सामने आया।

Varun, Shraddha shake a leg with TikTok sensation Baba Jackson in ...

 जोधपुर की डांसर युवराज सिंह परिहार को तो आप जानते ही होंगे युवराज वायरल बॉय के नाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे इतना ही नहीं लोग तो युवराज को इंडियन माइकल जैकसन के नाम से भी जानने लगे हैं युवराज का एक वीडियो अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया इसके बाद में सुर्खियों में आ गए उसके बाद अपने टैलेंट को लोगों के सामने लाने के लिए युवराज ने टिक टॉक को चुना और फैंस ने भी उन्हें इस माध्यम पर काफी प्यार दिया टिक टॉक पर बैन होने के बाद युवराज सिंह ने बताया कि वह पिछले साल ही टिक टॉक पर आए थे और 1 साल में उनके छह मिलियन फॉलोअर बन गए उन्होंने कोई कमाई नहीं की क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि इससे पैसे कमाते हैं।

Baba Jackson Aka Yuvraj Parihar In India's Best Dancers - Baba ...

युवराज ने आगे कहा कि टैलेंट को कोई दबा नहीं सकता  टिकटोक  नहीं तो क्या हुआ अब हम दूसरे      प्लेटफार्म से अपना टैलेंट दिखाएंगे और दोबारा लोगों के दिलों पर छा जाएंगे।

Here's all you need to know about acid attack survivor Lakshmi ...

वही एसिड अटैक सरवाइवर और टिक टॉक पर काफी फेमस लक्ष्मी अगरवाल इस पर बात करते हुए कहा कि जब मैं टिक टॉक पर एक्टिव हुई देखा तो यहां कई सारे लोग हैं जो अपनी जिंदगी से हताश हो चुके हैं मैंने फिर फैसला किया कि मैं लोगों को मोटिवेट करूंगी करीब 7 महीने से मैं यहां ज्यादा एक्टिव हुई मेरे पोस्ट देखकर लोगों को खुशी होती थी बता दें कि टिक टॉक पर सरकार के फैसले का स्वागत करती है लेकिन  सर्कार को लोगों  के  टेलेंट को  दुनिया के सामने लाने के लिए कोई दूसरा प्लेटफार्म लाना चाहिए जहां लोग अपने टेलेंट से दुनिया  के सामने ला  सके।

टिक टॉक यूजर के लिए आई बड़ी खुशखबरी ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31ySMdV

0 comments: