मुंबई में पूरे 3 महीने बाद आखिर सलून खुल ही गए हैं लेकिन इनका अंदाज बिल्कुल बदला हुआ है।
अब आपको बाल कटवाने के लिए कई काम करने पड़ेंगे आपको पहले फ्री अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी इसके बाद ही आपको सैलून के अंदर घुसने दिया जाएगा।
आते ही आपके हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा और फिर बॉडी का टेंपरेचर चेक किया जाएगा अब सैलून में सिर्फ 50 परसेंट है स्टाफ काम करेगा।
जहां पहले एक साथ 6 कस्टमर बाल कटवाते थे सिर्फ तीन ही बाल कटवा पाएंगे अब टावर की जगह डिस्पोजल टॉवल काम में लिया जाएगा।
इसके अलावा हर कस्टमर के लिए अलग से डिस्पोजल टोल का एक बैग बनाया गया है जिसमें कंघा हेयर क्लिप्स डिस्पोजल गाउन जैसे सामान रखे हुए होंगे और इन्हें एक बार यूज करने के बाद फेंक दिया जाएगा बता दे सैलून में अभी सिर्फ हेयर कटिंग, हेयर डाईंग, पेडीक्योर, मैनीक्योर जैसे सर्विसेज दी जा रही हैं,स्किन से जुड़ी सर्विस जैसे मसाज को फिलहाल नहीं दिया जा रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VvIgQE
0 comments: