हिमाचल सरकार ने नोकरियो का पिटारा खोल दिया है हिमाचल जल शक्ति विभाग में पर कार्यकर्ताओ के 1578 पद भरे जायेंगे।

विभाग की और से जारी अधिसूचना के मुताबिक 417 पर पम्प ऑपरेटर ,287 पर फिटर और 874 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के पद भरे जायेंगे।

ये पद 394 नई जल पेयजल व् सिंचाई के संचालन के लिए पर कार्यकर्ता निति के तहत भरे जायेंगे विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए गए है की वः अपने क्षेत्रों में जल्द इन पढ़ाओ को भरे ताकि काम में किसी भी प्रकार की कोई दिक्क्त न आये।

राज्य जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिघ ठाकुर ने सोमवार को जानकारी दी कहा की पम्प ऑपरेटर को 4000 रूपये दिए जायेंगे पैरा फिटर और बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता को 3000 मानदेय मिलेगासभी पैरा कार्यकर्ता 10 साल के सेवाकाल के बाद नियमित किए जाएंगे दिन में छह घंटे तक इनसे ड्यूटी करवाई जाएगी।

इन पदों को भरने का फैसला केबिनेट बैठक में लिया गया था और अब इसकी अधिसूचना जारी क्र दी गयी है मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा की हिमाचल में जो 2322 पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और बहुउद्देश्यीय आउटसोर्स पर काम कर रहे हैं, उन सभी का करार 31 मार्च को खत्म हो रहा है करार खत्म होते ही आउटसोर्स खत्म हो जाएगा इसके बाद इन पदों पर नए सिरे से भर्तियां होगी ।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2uzOMLZ
0 comments: