1600 लीटर दूध बेचकर एक दिन में कमा रहा है ये किसान 60 हजार रूपये ,यहां जाने कैसे करता है वो कम खर्चे पर अपनी गायो की देखभाल

 अक्सर  पशुपालक किसान भाइयों को यह समस्या आती है कि ज्यादा पशु रखने पर उनका खर्चा बढ़ जाता है लेकिन कमाई ज्यादा नहीं होती। 

Image result for gaay ka dudh

 लेकिन आज हम आपको ऐसे युवा पशुपालक किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोजाना करीब 16 लीटर दूध बेचकर ₹60000 की कमाई करता है पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में स्थित थाबल गांव का एक युवा किसान हरप्रीत सिंह डेयरी फार्मिंग में एक सफल किसान है। 

Image result for gaay ka dudh

हर रोज करीब 16 लीटर दूध ₹37 प्रति लीटर के दाम पर मिल्कमेड मोहाली को बेच रहा है और बहुत अच्छी कमाई कर रहा है बता दें कि हरप्रीत सिंह की एक गाय ने रॉकी शिव डेरी फार्मर एशियन के पशु मेले में 42 लीटर दूध दे कर पहला स्थान भी हासिल किया है। 

Image result for gaay ka dudh

 खास बात यह है कि खुद प्रति महीना लाखों कमाने के साथ हरप्रीत सिंह और भी बहुत से लोगों को का रोजगार दे रहे हैं हरप्रीत सिंह का कहना है कि उसके पिता दूध का काम करते थे और उसी कारोबार को संभाल कर वह भी आगे बढ़ रहा है उनके परिवार में 2002 में 20 गायों के साथ डेयरी फार्मिंग शुरू की थी। 

Image result for gaay ka dudh

 बाद  में हरप्रीत ने 2009 में डेयरी फार्म की ट्रेनिंग और बैंक से कर्ज लेकर मॉडल कैटल  शेड  बनाया इस कर्ज पर से सरकार की ओर से डेढ़ लाख की सब्सिडी भी मिली थी साथ ही हरप्रीत गायों को दूध धोने वाली मशीन की खरीद पर भी करीब 20,000 की सब्सिडी हासिल कर चुका है। 

Image result for gaay ka dudh


 उसके बाद धीरे-धीरे हरप्रीत ने अपने फार्म पर पशुओं की संख्या बढ़ाना शुरू की और आज उसके फार्म पर करीब डेढ़ सौ छोटी बड़ी गाय है उनके पास ज्यादा गाय 'एचएफ 'नस्ल की है जो ज्यादा दूध देती है हरप्रीत का मानना है कि अब किसानों का सिर्फ  खेती के दम पर आगे बढ़ने का दौर खत्म हो रहा है इसलिए छोटे किसानों को खेती के साथ एक सहायक  धंधा  जरूर करना चाहिए। 

Image result for gaay ka dudh

इस युवा प्रगतिशील किसान ने बताया कि वह अपने पशुओं के चारे के साथ उनकी फीड   भी खुद ही तैयार करता है इसको डेयरी विकास तथा गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी लुधियाना के फार्मूले के अनुसार तैयार किया जाता है ताकि उसमें पोस्टिक तत्व ज्यादा है रहे उनके फार्म पर पशुओं के लिए हरे चारे का अचार भी हर समय मौजूद रहता है। 

Image result for gaay ka dudh


हमेशा पशु बीमारियों से बचे रहें इसके लिए हरप्रीत समय-समय पर उनकी जांच करवाता है और पशुओं को सर्दी गर्मी से बचाने के लिए बढ़िया प्रतिबंध है उनके फार्म भर हमेशा अच्छी नस्ल के बेल के  सीमन का इस्तेमाल किया जाता है  हरप्रीत सिंह और उसके पिता अवतार सिंह का मानना है पूरी मेहनत और लगन से डेयरी फार्मिंग करें तो इस काम में धान -गेहूं की फसलों से काफी ज्यादा कमाई की जा सकती है क्योंकि दूध पूरा साल डिमांड में रहता है ऐसे में युवा किसानों को जरूर आना चाहिए। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2w2LO37

0 comments: