नेटवर्क ना आने पर घर में इधर -उधर को फ़ोन को लेके जाना सबके साथ होता है लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका समाधान एयरटेल ने ढूंढ़ लिया है।
एयरटेल देश की पहली टेलीकॉम है जिसमे वाईफाई कॉलिंग लॉन्च की है जिससे अब कॉल ड्राप अतीत की बात हो चली है ये सेवा पुरे भारतवर्ष में जारी कर दी जा चुकी है केवल जम्मू और कश्मीर को छोड़कर और ये सारे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर भी उपलब्ध है।
Airtel WiFi कालिंग के लांच के पहले चार हफ्तों में 1 मिलियन ग्राहकों ने इसका उपयोग किया और वर्ष के अंत तक यह आंकड़ा 10 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है यह सेवा 17 विभिन्न ब्रांडों में 100+ डिवाइसेस पर सभी ब्रॉडबैंड कनेक्शंस के साथ उपलब्ध है और आपको ये मिल रही है बिना किसी अतरिक्त शुल्क के।
इसे सीधे शब्दों में कहें तो Airtel वाई-फाई कॉलिंग के साथ, आपकी कॉल सेलुलर नेटवर्क की जगह WiFi नेटवर्क पर प्लेस होती है, यह करने से आपको घर या ऑफिस के अंदर बेहतर कवरेज मिलती है कई बार दीवारों, इमारतों आदि की बाधाओं के कारण, आप अक्सर अपने फोन पर नेटवर्क खो देते हैं या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके में रहने वाले लोगों को नेटवर्क की दिक्कत हो सकती है।
लेकिन ऐयरटेल वाईफाई के साथ जहा भी आप एक अच्छे वाईफाई नेटवर्क से जुड़े है वहा से आप HD कॉलिंग का मज़ा ले सकते हैं आप इसे फोन में इस तरह से सक्रिय कर सकते है नवीनतम ओएस सॉफ्टवेयर में अपग्रेड करें ,VoLTE स्विच को ऑन करें ,वाईफाई कॉलिंग को स्विच ऑन करे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SfMpph
0 comments: