नई टेक्नोलॉजी से जितना हमे फायदा हुआ है उतना ही इससे नुकशान भी उठाना पड़ा है।
जैसे फोन से जिंदगी आसान तो हुयी है लेकिन कई बार ये फोन जी का जंजाल बन जाता है गलत फोन कॉल्स इंसान का जीना मुश्किल कर देते है आज हम आपको बताते है की अगर कोई आपको फोन करके परेशान कर रहा है तो आप उसे कैसे निपटेंगे।
1 अगर आपको कोई फोन करके परेशान कर रहा है तो आप उस नम्बर को Truecaller पर सर्च कर सकते है Truecaller एप लगभग सभी नंबर्स की जानकारी आपको दे देगा।
2 आप उस नंबर को whatsapp से भी पता कर सकते है बाद नम्बर को कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव कीजिये और अगर वो इंसान व्हाट्सएप पर होगा तो आपको उसके बारे में पता चल जायेगा।
3 आप उसे नम्बर को कॉन्टेस्ट लिस्ट में सेव कीजिये और फेसबुक पर जाइये वहाँ पर एक Facebook Feature है Contacts अपलोडिंग का इस तरिके से आप उस कॉन्टेक्ट की फेसबुक आईडी देख सकते है अगर वः फेसबुक पर उस नम्बर से अकाउंट Create किया होगा तो।
4 अगर आप हैकिंग जानते है तो उस नम्बर को हक भी कर सकते है बहुत सारे हैकिंग साइट्स मिल जायेंगे या अगर आप खुद हैकिंग जानते है तो उस नम्बर की साड़ी कॉल डिटेल्स निकलवा सकते है वैसे आखिरी रास्ता तो पुलिस ही है आपको अगर ज्यादा परेशान किया जा रहा है तो आप पुलिस की मदद ले सकते है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SJIxOM
0 comments: