सालो-साल बोतल में बंद रहने के बाद भी गंगाजल आखिर खराब क्यों नहीं होता है ,ये कोई चमत्कार है या विज्ञानं

हिंदू धर्म में गंगाजल को अमृत के समान माना गया है गंगाजल हर शुभ काम में काम में लिया जाता है। 

Image result for गंगा का पानी

गंगाजल के बिना हर पूजा को दूरी माना जाता है पुरानी कथाओं में गंगाजल को भगवान हरि का चरणामृत कहा गया है मान्यता है कि मृत्यु से पहले यदि किसी मरणासन्न व्यक्ति के  मुँह में   तुलसी के पत्तों के साथ गंगाजल डाल दिया जाए तो वह मुक्त हो जाता है और  भगवत लोक  में निवास करता है। 

Image result for गंगा का पानी

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गंगाजल खराब क्यों नहीं होता इसका क्या कारण हो सकता है आज हम इसके बारे में कुछ जानकारी देते हैं। 

Image result for गंगा का पानी

वैज्ञानिकों का कहना है कि हरिद्वार में  गोमुख  से निकल रही गंगाजल में हिमालय पर मिलने वाली कई अनूठी जड़ी बूटियां ,खनिज लवण मिल जाते हैं गंगाजल को लेकर अभी तक कई रिसर्च में हो चुकी है जिनके मुताबिक गंगाजल में बेटरिया फोस   नामक बैक्टीरिया पाया जाता है यह पानी के अंदर रासायनिक क्रियाओं से उत्पन्न होने वाले पदार्थों को खाता रहता है इसी जल की शुद्धता बनी रहती है। 

Image result for गंगा का पानी

 गंगा के पानी में  गंधक  प्रचुर मात्रा है इसलिए कभी खराब नहीं होता इसके अतिरिक्त कुछ  भू रासायनिक क्रियाये  भी गंगाजल में होती रहती है जिससे इस में कीड़े पैदा नहीं होते यही कारण है कि गंगा के पानी को पवित्र माना जाता है। 

Image result for गंगा का पानी

 जैसे-जैसे गंगा हरिद्वार के आगे कुछ अन्य शहरों की ओर बढ़ती है वैसे वैसे ही गंगा शहरी गंदगी मिलने के कारण प्रदूषित होना शुरू हो जाती है इंग्लैंड , फ्रांस ,अमेरिका जर्मनी के अनेक वैज्ञानिकों ने गंगाजल का परीक्षण किया और पाया कि गंगाजल सबसे विलक्षण है। 

Image result for गंगा का पानी

इंग्लैंड के मशहूर चिकित्सक  सी.ई. नेल्सन ने गंगाजल पर अन्वेषण करते हुए लिखा कि इस पानी में कीटाणु नहीं होते उसके बाद महर्षि चरक को उद्धत करते हुए लिखा है कि गंगाजल सही मायने में पीने योग्य है निश्चित रूप से चमत्कार है कि विश्व में सिर्फ गंगाजल है इसे बोतल में बंद कर दो तो भी खराब नहीं होता है यह भगवान की लीला है कि उन्होंने सिर्फ इस नदी में ही ऐसे रसायन डाले हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Vdmt0C

0 comments: