प्रकृति कई गुणों से भरी होती है इनमे कुछ चीजे ऐसी है जिनके बारे में लोगो को पता भी नहीं है कई पेड़ पौधे है जिनको ओषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन कई पोधो के बारे में जानकरी ना होने की वजह से हम उनको बेकार समझके हटा देते है लेकिन उनमे कुछ न कुछ गुण जरूर होते है ऐसा ही एक पौधा है बहेड़ा जो कई ओसधिय गुणों से भरा हुआ है आज हम आपके कई गुणों के बारे में बताते है।
1 अगर गलत खान पान की वजह से आपकी कम उम्र में ही आंखे खराब हो गयी है रोजाना बहेड़ा के छिलको और मिश्री को बराबर मात्रा में मिलाये और एक ग्लास गुनगुने पानी के साथ इसे ले जिससे आँखों की रौशनी बहुत जल्द सही होने लगती है।
2 पीलिया एक ऐसा रोग है जिससे हमारा लिवर बुरी तरह से प्रभावित होता है लेकिन बहेड़ा के सेवन से इसे ठीक किया जा सकता है बहेड़ा का चूर्ण और एक चम्मच शहद का सेवन आपको पीलिया से मुक्त कर देता है ऐसा रोजाना करने से बहुत जल्दी पीलिया से आराम मिलता है।
3 बहेड़ा का अधपका चूर्ण कर ले सोते समय रोजाना एक-दो चम्मच आवश्यकतानुसार पानी से सेवन करें पेट साफ हो जायेगा।
4 बहेड़ा एवम् जवासा के 40 से 50 ग्राम काढ़े में एक चम्मच घी मिलाकर सुबह दोपहर शाम पीने से कफ तथा पित्त से होने वाले बुखार हट जाता है और कमजोरी के कारन चक्कर आना व् आँखों के सामने अँधेरा आने समस्या समाप्त हो जाती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2P1zSVN
0 comments: