चीन पूरी दुनिया में अपने विचित्र खानपान की वजह से पहचाना जाता है देश की फूड हैबिट को लेकर कई बार सवाल भी खड़े किए गए हैं।
अब कोरोनावायरस खेलने के बाद एक बार फिर से चीन के अखबारों में कई क्लामिस्ट के विचित्र का विरोध करना शुरू कर दिया है चीन में मांसाहार का प्रचलन विशेष तौर पर है देश में खानपान के अजीबोगरीब डिशेज में सूअर के दिमाग से लेकर जहरीले सांपों के सूप तक शामिल है।
इसके अलावा मास मंडियों में साफ-सफाई को लेकर भी कई बार सवाल खड़े किए जा चुके हैं खाद्य सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के निशाने पर आ चुका है कोरोना वायरस हो या सोर्स इन दिनों दोनों ही खतरनाक वायरस के पीछे चीन की विचित्र को माना जा रहा है चीन की फूड हैबिट को लेकर दुनिया भर के कई बड़े ब ब्लॉकर्स ने लिखा है।
एक फेमस लोगों ने लिखा है कि जब आप किसी भी चीन की मंडी या फिर फ़ूड बाजार से गुजरते हैं तो लगता है की किसी चिड़ियाघर में आ गए आपको मास मंडियों में पिंजरे में बंद हर तरह के जानवर मिल जाएंगे चीन में कई ऐसे रस्टोरेंट मिल जाएंगे जो सांप को जार के भीतर रखते हैं कस्टमर अपने पसंद का सांप आर्डर कर सकता है।
अब कोरोनावायरस को लेकर स्पष्ट हो सकेगी यह सांप से फैला है तो यह संवाद समझी जा सकती है कि विचित्र फूड हैबिट का नुकसान बड़े स्तर पर हो सकता है न्यूज़ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सांप वायरस कीउतपति का मुख्य स्रोत हो सकते हैं मुख्य रूप से चाइनीज क्रेट और चाइनीज कोबरा सांपों से इसकी उत्पत्ति मानी जा रही है यह दोनों सांप विषैले होते हैं।
इस रिसर्च को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं इससे इलाज तलाशने में आसानी होगी कुछ ही समय पहले 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन 'ने बताया था कि यह वायरस जानवरों से संबंधित है WHO जानवरों के नाम लिए था इसके अलावा मांस और मछली बाजार पर भी संदेह किया था इसी के बाद कोरोनावायरस का जेनेटिक डिटेल्स बेस्ड एनालिसिस किया गया।
चीनी अखबार कोरोना वायरस की खबर मिलने के बाद वुहान प्रांत की मांस की मंडी बंद कर दी गई है लेकिन इनमें बंद होने से पहले सांपों से बिल्लियों तक हर तरह का मांस यहां पर मिलता था अखबार की रिपोर्ट में यह भी माना गया था कि चीनी लोग अपने खानपान की हैबिट की वजह से ऐसे संक्रामक वायरस की शिकार बार-बार बन रहे हैं अखबार ने यह भी लिखा है कि चीन को इस बार से निपटने में आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/391oOzv
0 comments: