मुंबई शहर के बांद्रा उपनगरीय इलाके में शुक्रवार की रात में तब दहसत फेल गयी जब यहाँ एक के बाद एक तीन भारी भरकम अजगर निकल आये।
बांद्रा के कला नगर में तीन अजगर मिले कला नगर में सीएम उद्धव ठाकरे का निवास भी है कला नगर के इलाके में एक के बाद एक तीन अजगर निकलने से डर का माहौल है सर्प मित्रो ने तन अजगरों को पकड़कर उन्हें मेडिकली फ़ीट होने पर जंगल में छोड़ने का दावा किया है।
सर्प रेस्क्यू टीम के भागेश भागवत के मुताबिक शुक्रवार की रात में कला नगर में अजगर दिखने की सूचना मिली थी उसे पकड़कर उनकी टीम बीकेसी पुलिस थाने पहुंची ही थी कि तभी दूसरा अजगर दिखने की सूचना मिली इसके बाद एक और अजगर दिखने का कॉल आया।
तीनो अजगर को पकड़कर पहले उनका मेडिकल कराया जायेगा और उन्हें वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ दिया जायेगा कला नगर में इस तरह अजगरों के मिलने की इलाके में डर का माहौल है।
भागेश भागवत के मुताबिक इसकी वजह कला नगर के पास बीकेसी में मेट्रो का काम चलना हो सकता है मेट्रो रेल के निर्माण कार्य से धरती में कंपन होता है।
#मुंबई में अजगर!! बांद्रा के कला नगर में मिले 3 अजगर। सर्पमित्रों ने पकड़ा।@ndtvindia pic.twitter.com/lQOA6JyzUf— sunilkumar singh (@sunilcredible) February 2, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Um5qJI
0 comments: