पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया हाल ही में धार्मिक भेदभाव की खबरों के बाद से चर्चा में आये थे।
उन्होंने अपने देश के साथ खिलाड़ियों सहित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भेदभाव का आरोप लगाया था कनेरिया ने कहा था की उनके साथ धर्म के आधार पर भेदभाव किया गया एक बार फिर से वह सुर्खियों में है उन्होंने महा शिवरात्रि के दिन एक वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट किया है।
दानिश ने कराची में महाशिवरात्रि मनाई वो कराची के श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के लिए गए और इसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए दानिश ने लिखा की महाशिवरात्रि के अवसर पर कराची स्थित श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किया भगवान महादेव आप सभी को खुशिया प्रदान करे हर हर महादेव।
कनेरिया 2012 स्पॉट फिक्सिंग के कारन आजीवन प्रतिबंध झेल रहे है कनेरिया ने कुछ समय पहले के वीडियो के जरिये एक सनसनीखेज खुलासा किया था उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान टीम में ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने मैच फिक्स किए और देश को बेच दिया, लेकिन पीसीबी में उनका वापस स्वागत किया गया उन्होंने कहा की उन्होंने पेसो के लिए कभी देश नहीं बेचा है।
On the auspicious occasion of #Mahashivratri, had darshan at Shri Ratneshwar Mahadev Temple in Karachi. May Bhagwan Mahadev bless you all with happiness. #HarHarMahadev pic.twitter.com/nFkSDA9SfR— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) February 21, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HLDQhk
0 comments: