राष्ट्र्पति ट्रम्प भारत में 24 से 25 फरवरी तक दौरा करेंगे ट्रम्प अहमदाबाद में 11 : 40 पर अपने परिवार के साथ पहुंचेंगे उनके स्वागत के लिए मोदी वहा पहुंच चुके है।
लेकिन कई लोग सोच रहे है की आखिर ट्रम्प भारत में आ क्यों रहे है और उनको आने से क्या फायदा होगा आज हम आपको बताते है की आखिर भारत ट्रम्प को बुलाने पर इतना जोर क्यों दे रहा है।
इसके पहले दो वामपंथी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत और पाकिस्तान में सदैव पाकिस्तान का पक्षधर रहा , के आने पर कोई विवाद नहीं था आज वामपंथी मिडिया के पास और कोई काम नहीं है और केवल ट्रम्प की निंदा ,ट्रम्प के भारत आने वाले खर्च और उद्देश्य की चर्चा करवा रहे है ।
ट्रम्प भारत और पाकिस्तान के बीच के समर्थक है और एक अमेरिकी राष्ट्रपति क्लिंटन ओबामा को भारत बुलाये जाने का उद्देश्य था वही ट्रम्प का भी है । कुछ नहीं एक पत्थर से दो निशाने वो भी दो दिशाओं में लगाये जा रहे हैं , डोनाल्ड की नज़र अमेरिकी चुनाव में प्रभावित करने वाले प्रवासी वोटों और चीन के खिलाफ लिये गये।
व्यापारिक कदमों को सही ठहराने के लिए भारत को एक सहयोगी दिखाने की कवायद है और गुज्जु भाई के लिए एक और बार देश के वामपंथियों ,कांग्रेस ,पाकिस्तान व् एशिया के देशो को निचा दिखाने के आयोजन मात्र है वरना ट्रम्प पहले वयापारी हैं।
बाद में राजनेता , उन्नत तकनीक वाले आयुध बेचने से अधिक कुछ मंन्तव्य नहीं है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PknqAH
0 comments: