बिच्छू के डंक मारने पर इलाज करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

बिच्छू को एक विषैला कीड़ा माना जाता है जिसके काटने पर काफी अधिक दर्द होता है और कई बर यह  दर्द इतना भयानक होता है की इंसान की मृत्यु तक हो जाती है। 

Image result for bicchu katne pr

 लेकिन ऐसा होता काफी कम है जब एक बिच्छू डंक मारता है तो इसके तंतु तुरंत जहर छोड़ते है इसका विष का एक जटिल मिश्रण है जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है बिच्छू को काटने पे सबसे पहले जो उपचार किया जाता वो है आप उस जगह को आगे और पीछे से बांध दे जिससे शरीर में नहीं फैलेगा। 

Image result for bicchu katne pr

बीचु को काटने पर बहुत दर्द होता है जिसको बिच्छू काटता है उसके सिवा और कोई नहीं जान सकते कितना बैंकर कष्ट होता है तो बिच्छू काटने पर एक होम्योपैथी दवा है उसका नाम है  Silicea 200 इसका लिक्विड 5 ml घर में रखे बिच्छू काटने पर इस दवा को जीभ पर एक ड्राप 10 -10 मिनट के अंतर् पर तीन बार दे  बिच्छू जब काटता है तो उसका जो डंक है होता है वो उसको अन्दर छोड़ देता है। 

Image result for silicea 200

वही दर्द करता है  इस डंक को बाहर निकलना आसान काम नही है, डॉक्टर के पास जायेंगे वो स्किन को कट करेगा चीरा लगायेगा फिर खिंच के निकालेगा उसमे ब्लीडिंग भी होगी तकलीफ भी होगी ये मेडिसिन इतनी बेहतरीन मेडिसिन है की आप इसके तीन दोस देंगे तो 10 मिंट पर एक बून्द और आप देखंगे की वो डंक अपने आप बहार आ जायेगा   सिर्फ तीन डोस में आधे घंटे में रोगी ठीक हो जायेगा। 

Image result for silicea 200

ये बहुत ही बढ़िया मेडिसिन मानी जाती है ये Silicea 200. और ये मेडिसिन मिट्टी से बनती है, वो नदी की मिट्टी होती है, जिसमे थोड़ी बालू रहती है उसी से ये मेडिसिन बनती है आप इस मेडिसिन को और भी कई केसेस में इस्तेमाल कर सकते है जैसे कांटा लग गया हो, कांच घुस गया हो, ततैया ने काट लिया हो, मधुमखी ने काट लिया हो ये सब जो काटने वाले अन्दर जो छोड़ देते है वो सब के लिए आप इसको ले सकते है बहुत तेज दर्द निवारक दवा है जो कुछ भी अंदर छूटता है उसको बाहर निकालने में ये मेडिसिन फायदेमंद है। 

Image result for bicchu katne pr

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2vjmpS4

0 comments: